कटिहार के कॉलसी के पास जवाहर नवोदय विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हंगामा करते हुए एनएच 81 को जाम कर घंटों हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण खाना नहीं मिल रहा है. जिसके बाद डीएम उदयन मिश्रा के आदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी के साथ कई दूसरे आलाधिकारी की टीम जवाहर नवोदय विद्यालय जांच करने पहुंची थी. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई है. जल्द ही सारी परेशानियों को दूर कर दिया जाएगा.
शंकर शरण ओमी ने कहा कि बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के बीच जानकारी ली गई है. स्कूल के प्राचार्य और छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों ने जो छोटी मोटी समस्या है उसे दूर कर लिया जाएगा. वहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बृजेश कुमार ने कहा हम विद्यालय परिसर में नहीं थे. डॉक्टर के पास गए थे. मेरी अनुपस्थिति में शिक्षकों की बात नहीं मानते हुए छात्र गेट के ताले को जबरन खोलकर सड़क पर हंगामा करने लगे जो अनुशासनहीनता के साथ-साथ बड़ा अपराध भी है. कटिहार जिला पदाधिकारी इस संगठन के अध्यक्ष होते हैं. उन्होंने मामले पर संज्ञान लिया है. रात में काफी मान मनुहार के बाद बच्चों ने भोजन कर लिया था. बच्चों की मांग थी कि जिलाधिकारी से मिलने के बाद ही भोजन करेंगे विद्यालय. प्रबंधन ने काफी मान मनुहार के बाद बच्चों ने भोजन कर लिया था.
आपको बता दें कि देश के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल कहे जाने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलने से छात्र आक्रोशित हो रहे हैं. साथ ही बच्चों ने पठन-पाठन में भी अनियमितता की बात कही है. वहीं, स्कूल प्रबंधन ने ऑफ कैमरा शिक्षकों की कमी का रोना रोकर सरकार पर ठीकरा फोड़ रहा है. बच्चे आक्रोशित होकर सड़कों पर आ रहे हैं. कहीं ना कहीं सरकार और स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठना लाजमी है.