शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पटना जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष चुनाव को लेकर पार्टी की बैठक बुलाई थी. वहीं बैठक के दौरान माहौल ऐसा बना कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक गुस्से से बाहर निकल गए और नाराज श्याम रजक ने कहा कि अब इसका फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ही करेंगे. दरअसल, यह बैठक ही पटना जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष चुनने को लेकर बुलाई गई थी. राजद के पटना महानगर अध्यक्ष पद से दो दावेदार चुनावी मैदान में आ गये थे. इस पद के लिए महताब आलम और प्रदीप मेहता ने नामांकन पत्र भरा था लेकिन पार्टी द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी ने प्रदीप मेहता के नामांकन पत्र को अवैध घोषित करने का ऐलान कर दिया क्योंकि उनका आवेदन अधूरा पाया गया.
जिसके बाद माहताब आलम का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था. इस दौरान राजद के ही नेता आजाद गांधी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी की घोषणा का विरोध किया और श्याम रजक ने भी इसका समर्थन किया. जिसके बाद विवाद बढ़ता गया और गुस्से से श्याम रजक बैठक से बाहर निकल गए और कहने लगे कि अब चुनाव का फैसला लालू प्रसाद यादव ही करेंगे. श्याम रजक को मनाने के लिए महानगर अध्यक्ष प्रत्याशी महताब आलम बाहर आए और उन्होंने कहा कि अगर श्याम रजक बैठक में वापस नहीं लौटते हैं, तो वे अध्यक्ष पद के लिए किये गये नामांकन को वापस ले लेंगे. जिसके बाद श्याम रजक कार्यक्रम में वापस लौटे. विवाद के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने घोषणा की कि महानगर अध्यक्ष के नाम की घोषणा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे.
Source : News Nation Bureau