Advertisment

Bihar Assembly : बिहारी मजदूरों पर हमले पर सदन में हंगामा, तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान

बिहार विधानसभा की कार्यवाही का आज पांचवां दिन है. सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू हुई. आज भी विधानसभा में विपक्ष का हंगामा देखने को मिला.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
bihar vidhansabha

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

बिहार विधानसभा की कार्यवाही का आज पांचवां दिन है. सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू हुई. आज भी विधानसभा में विपक्ष का हंगामा देखने को मिला. कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है. बिहारी मजदूरों पर हमले पर घमासान देखने को मिला. मामले पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सदन में बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई है. तमिलनाडु में बिहार मजदूरों की पिटाई नहीं हुई. बिना जांच के वीडियो फैलाया गया है. माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है. बिहार सरकार पर विश्वास नहीं है तो गृहमंत्री से जांच कराएं. 

कल से नेता प्रतिपक्ष व्याकुल: तेजस्वी 

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मसले को लेकर कल से नेता प्रतिपक्ष व्याकुल हैं. जिन दो वीडियो का जिक्र हो रहा, जिसको लेकर कल विपक्ष ने हंगामा किया गया, मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया था. सदन में तेजस्वी यादव ने तमिलनाडु के डीजीपी का वक्तव्य पढ़ा. उन्होंने कहा कि दोनों वीडियो झूठे हैं. ये दोनों घटना पुरानी हैं. ये तमिलनाडु के लोग और प्रवासी मजदूरों का संघर्ष नहीं है. एक वीडियो बिहार झारखंड के लोगों के बीच का झगड़ा है और एक वीडियो स्थानीय लोगों का है. 

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या, सांसद बोले-सफेदपोश नेता देते हैं अनाप-शनाप बयान

बीजेपी के लोग सिर्फ अफवाह उड़ाते हैं: तेजस्वी 

तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोग सिर्फ अफवाह उड़ाते हैं और नकारात्मक राजनीति करते हैं. भारत माता की जय कहते हैं और आपस में प्रदेश में झगड़ा क्यों करवाते हैं, तमिलनाडु भी तो भारत का अंग है. अगर ऐसे कोई घटना हुई भी है तो दोनों सरकार ऐसे लोगों को नहीं बख्शेगी. 

वेरिफाई नहीं करते: तेजस्वी 

वहीं, जेठुली की घटना पर तेजस्वी ने कहा कि ये लोग वेरिफाई नहीं करते हैं, वहां जमीन विवाद पुराना है. तेजस्वी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आपके पार्टी में कई लोग आपको नापसंद करते हैं, थोड़ा तब्दीली करिए. बिना वेरिफाई किये बीजेपी माइंडेड मीडिया कुछ भी चला देते हैं, जिससे तनाव बढ़ता है. बीजेपी जिन दो मुद्दों को लेकर आये दोनों फर्जी मिले. वेरिफाई कीजिये पहले. आप वीडियो से बता दीजियेगा कि कौन राज्य के लोग वीडियो में हैं. अगर फिर भी विश्वास नहीं तो देश के गृह मंत्री आपके दल के हैं उनसे जांच करा लीजिए, गृह राज्य मंत्री बिहार से हैं उनसे जांच करवा लीजिए.

HIGHLIGHTS

  • डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान
  • सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाया गया- तेजस्वी
  • 'तमिलनाडु में बिहार मजदूरों की पिटाई नहीं हुई'
  • बिना जांच के वीडियो फैलाया गया- तेजस्वी
  • माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है- तेजस्वी
  • 'बिहार सरकार पर विश्वास नहीं तो गृहमंत्री से जांच कराएं'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Tejashwi yadav tamil-nadu Bihar Assembly Bihar Vidhan Sabha Bihari Labour in Tamil Nadu Bihari laborers on target in Tamil Nadu Killing of Bihari laborers
Advertisment
Advertisment
Advertisment