समस्तीपुर सदर अस्पताल में परिजनों का हंगामा, Oxygen ना मिलने से मौत

बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की उस वक्त पोल खुल गई जब समस्तीपुर के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में मरीज ने दम तोड़ दिया.

author-image
Jatin Madan
New Update
oxygen

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की उस वक्त पोल खुल गई जब समस्तीपुर के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में मरीज ने दम तोड़ दिया. अब परिजनों ने डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. समस्तीपुर के सदर अस्पताल में मरीज को दिखाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों से बहस करनी पड़ रही है. जबकि मरीज को ऑक्सीजन की शख्स जरूरत थी. आखिरकार वक्त पर ऑक्सीजन न मिलने से शोभा देवी नाम की मरीज ने दम तोड़ दिया. दरअसल दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल से टीबी रोग से ग्रसित शोभा देवी को समस्तीपुर सदर अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था.

ऑक्सीजन के अभाव में मरीज ने तोड़ा दम

शोभा देवी की स्थिति काफी बिगड़ चुकी थी. उन्हें ऑक्सीजन की तत्काल जरूरत थी. परिजन फौरन शोभा देवी को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां की बदइंतजामी ने शोभा देवी की सांसे रोक दी. ऐसा आरोप उनके परिजन लगा रहे हैं. उनका आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के काफी समय तक इमरजेंसी वार्ड में मौजूद किसी भी डॉक्टर ने मरीज को नहीं देखा. उसे तत्काल ऑक्सीजन नहीं उपलब्ध कराया गया, जिसकी वजह से मरीज ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें : Jharkhand Bandh : नियोजन नीति को लेकर आज छात्रों ने झारखंड बंद का किया ऐलान, जानिए प्रशासन की तैयारी

स्वास्थ्यकर्मियों पर लगा लापरवाही का आरोप

वहीं, इस मामले में ड्यूटी में मौजूद डॉक्टरों के अपने तर्क हैं. उनका कहना है कि जिस समय मरीज को अस्पताल लाया गया था उस समय एक साथ कई मरीज अस्पताल पहुंच गए थे. इसके बावजूद मरीज को प्राथमिक उपचार दिया गया था, लेकिन स्थिति काफी खराब थी. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. यही तर्क सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर गिरीश कुमार का भी है.

डॉक्टरों का तर्क है कि परिजन के आरोप बेबुनियाद हैं. मरीज टीबी रोग से ग्रसित था. स्थिति भी काफी क्रिटिकल थी. अस्पताल पहुंचने पर उसे समुचित उपचार दिया गया था. हालांकि समस्तीपुर सदर अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में मरीज की मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी यहां ऑक्सीजन के अभाव में कई मरीजों को जान गवानी पड़ी है और एक बार फिर स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से मरीज को सही समय पर ऑक्सीजन नहीं मिला और उसने दम तोड़ दिया.

HIGHLIGHTS

  • सदर अस्पताल में परिजनों का हंगामा
  • ऑक्सीजन के अभाव में मरीज ने तोड़ा दम
  • स्वास्थ्यकर्मियों पर लगा लापरवाही का आरोप
  • बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल!

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News oxygen latest Samastipur News Samastipur Sadar hospital
Advertisment
Advertisment
Advertisment