Advertisment

UPSC Civil Services Exam Result : बिहार की बिटिया गरिमा लोहिया बनी स्टेट टॉपर, देश में दूसरे स्थान पर

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस बार भी बिहार का दम दिखा और राज्य की बादशाहत कामय है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
garima lohiya

गरिमा लोहिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस बार भी बिहार का दम दिखा और राज्य की बादशाहत कामय है. बिहार के बक्सर जिले की रहनेवाली गरिमा लोहिया ने पूरे स्टेट में प्रथम स्थान जबकि देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं, देश में पहला स्थान पर इशिता किशोर ने हासिल किया है. इस बार के परिणाम में टॉप 10 में देश की बेटियों को जगह मिली है. बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया ने देश में दूसरा व राज्य में पहला स्थान लाकर बिहार का सिर ऊंचा किया है. 

गरिमा लोहिया के बारे में

यूपीएससी स्टेट टॉपर गरिमा लोहिया बचपन से ही पढ़ने लिखने में मेहनती थीं. लगभग 4 साल पहले उनकी पिता का देहांत हो गया और इस वजह से गरिमा लोहिया को काफी सदमा पहुंचा और उनका हौसला भी लगभग टूट चुका था. लेकिन गरिमा लोहिया ने खुद को संभाला और फिर से मेहनत शुरू की. गरिमा की मेहनत रंग लाई और उन्होंने परीक्षा में इस कदर सफलता हासिल की है जो एक इतिहास बन गया है. वहीं गरिमा लोहिया के बाद उमा हरथी एन तीसरी और स्मृति मिश्रा चौथी टॉपर बनीं हैं. वहीं, पांचवां स्थान मयूर हजारिका ने हासिल किया.

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: राज्यपाल को हेलीकॉप्टर देने से JDU ने किया इंकार! भाजपा ने CM नीतीश पर साधा निशाना

बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं. इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित कोटे से हैं, 99 ईडब्ल्यूएस कोटे से, ओबीसी  कोटे से  263, एससी कोटे से 154 तथा एसटी कोटे से 72 उम्मीदवार शामिल किए हैं. IAS के पद पर चयन हेतु 180 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. वहीं, 178 उम्मीदवारों की रिजर्व सूची भी तैयार की जा चुकी है.

HIGHLIGHTS

  • यूपीएससी ने जारी किया रिजल्ट
  • बक्सर की गरिमा लोहिया ने ऊंचा किया बिहार का सिर
  • बिहार में प्रथम स्थान और देश में दूसरा स्थान किया हासिल
  • टॉप 5 में पांच लड़कियों के नाम हैं शामिल

Source : News State Bihar Jharkhand

UPSC Result 2023 Garima Lohiya Garima Lohia Buxar Garima Lohia Topper Garima Lohia Topper Garima Lohiya
Advertisment
Advertisment
Advertisment