बिहार में सरकारी योजनाओं को जनप्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है. जो पैसे आम जनता की भलाई के लिए आवंटित किए जाते हैं. उन पैसों का बंदरबांट कर लिया जाता है और हालात जस के तस रह जाते हैं. रोहतास में श्मशान घाट के निर्माण में भारी अनियमितता देखी जा रही है. श्मशान घाट के घटिया निर्माण को लेकर अब वार्ड सदस्य समेत कई समाजसेवियों ने सवाल खड़े किए हैं. रोहतास जिले के नोखा प्रखंड में बनने वाला ये श्मशान घाट गांव के मुखिया की ओर से बनवाया जा रहा है. आरोप है कि मुखिया मनमाने ढंग से श्मशान घाट का निर्माण करा रहे हैं. इस निर्माण में घटिया सामानों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
दीवारों में घटिया किस्म की ईटें लगाई जा रही है और सीमेंट की जगह अवैध रूप से नहर से निकाली गई मिट्टी युक्त बालू डाली जा रही है. घटिया निर्माण के अलावा मुखिया पर ये भी आरोप है कि उसने निर्माण के लिए वार्ड सदस्य की सहमति ही नहीं ली. वहीं, मामले को लेकर वार्ड सदस्य समेत कई समाजसेवियों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की और जांच के बाद गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने की मांग की है.
बहरहाल मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से जांच की मांग की गई है. अब इस मांग पर सुनवाई कबतक होगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
रिपोर्ट : मिथिलेश कुमार
Source : News Nation Bureau