Vegetable Price Hike: टमाटर के बाद इन सब्जियों के भी बढ़े भाव, बिगड़ा खाने का स्वाद

बेमौसम बारिश की मार किसानों और आमजनता पर ऐसी पड़ी है कि सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही है. आम आदमी हरी सब्जियों के लिए तरसता नजर आ रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
green vegetables

टमाटर के बाद इन सब्जियों के भी बढ़े भाव( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बेमौसम बारिश की मार किसानों और आमजनता पर ऐसी पड़ी है कि सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही है. आम आदमी हरी सब्जियों के लिए तरसता नजर आ रहा है. कोई भई सब्जी खरीदने से पहले इंसान 10 बार सोच रहा है. इस बारिश में टमाटर के तो तेवर ही बदले नजर आ रहे हैं. मानों इसका भाव इतना बढ़ चुका है कि लोगों के किचन से टमाटर नदारद हो चुका है. टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. महंगाई जमकर तांडव मचा रही है. टमाटर, आलू, प्याज सभी के कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. टमाटर की खुदरा कीमतें 155-160 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें- येलो फीवर को लेकर झारखंड में अलर्ट, जल्द शुरू होगा वैक्सीनेशन

टमाटर के बढ़ते दाम की वजह से हमने टमाटर खरीदना बंद कर दिया है. इससे हम सबको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सहरसा की सब्जी मंडियों में टमाटर के दाम 120-140 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं और हालात ऐसे हैं कि दाम घटने के कोई आसार भी नहीं हैं. माना जा रहा है कि बारिश के कारण फसल खराब होने और सप्लाई में दिक्कत से टमाटर की खुदरा कीमतें 140 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं. अदरक की कीमत भी आसमान छू रही है. मिर्च की कीमत में भी अचानक उछाल आया है. बिहार-झारखंड के मंडियों में सब्जियों के दाम किस तरह बढ़े हैं.

सब्जियों के बढ़े 'भाव'-

टमाटर 120-140
लौकी 30
खीरा 60
बोड़ा 90
बैंगन 60
करेला 40-50
परवल 40-100
कुनरू 30-40
भिंडी 30-35
कोहड़ा 25-30
फूलगोभी 25-30 
पालक 30-40
धनिया 150-160
लहसुन 90-120
मूली 30-40
शिमला मिर्च 60-80 

हाल-फिलहाल में सब्जियों की कीमतों में कमी आने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. हालांकि सब्जियों के बढ़े दाम पर केंद्र सरकार का कहना है कि टमाटर की कीमत में वृद्धि एक मौसमी घटना है. इसके साथ ही यह उम्मीद जताई है कि अगले 15 दिनों में कम हो जाएंगी.

HIGHLIGHTS

  • सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल
  • टमाटर के बाद इन सब्जियों के भी बढ़े भाव
  • बिगड़ा खाने का स्वाद

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar latest news Saharsa News tomato prices Vegetable Price Hike
Advertisment
Advertisment
Advertisment