पिस्टल लेकर लहराना अब जैसे एक फैशन सा बन गया है. चाहे वो शादी समारोह हो या फिर बर्थडे पार्टी हो हर जगह आपको अब कुछ ऐसे लोग नजर आएंगे जो पिस्टल लेकर उसे कभी लहराते तो कभी बार बालाओं के साथ नाचते दिखते हैं. ताजा मामला समस्तीपुर से है जहां एक युवक पहले तो एक शादी समारोह में अपनी पिस्टल निकलता है और फिर उसमें गोली भरता है. जिसके बाद फिल्मी स्टाइल में उसे अपनी जेब में रख लेता है. ये सब कुछ एक व्यक्ति अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर लेता है. जो की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है.
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
घटना समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र की है. जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल कुछ दिन पूर्व एक शादी समारोह में एक युवक पिस्टल लेकर उसके साथ खेलते हुए नजर आता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक पिस्टल को फिल्मी स्टाइल में अपने पॉकेट में रखता है और वहां मौजूद एक युवक जो की एक चाय दुकानदार है. वो इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लेता है और उसे सोशल मीडिया पर डाल देता है जो की तेजी से वायरल हो गया.
चाय दुकानदार की जमकर की पिटाई
वीडियो वायरल होने के बाद सभी ने मिलकर चाय दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद वो सीधे थाने में पहुंच गया और एसपी के पास जाकर मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी. जिसके बाद पुलिस ने गांव के सतीश राय को आरोपित कर लिया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक जिला परिषद का चुनाव भी लड़ चुका है.
HIGHLIGHTS
- पिस्टल के साथ युवक का वायरल हुआ वीडियो
- सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वीडियो वायरल
- पुलिस ने आरोपित कर दर्ज की प्राथमिकी
Source : News State Bihar Jharkhand