राजधानी पटना में दुकान खाली कराने को लेकर किराएदार की बीच सड़क पर हुई पिटाई, video viral

पटना के राम कृष्णा नगर में दुकान खाली कराने को लेकर मकान मालिक ने सोमवार को किराएदार को बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
patna viral video

किराएदार की बीच सड़क पर हुई पिटाई( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

पटना के राम कृष्णा नगर में दुकान खाली कराने को लेकर मकान मालिक ने सोमवार को किराएदार को बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. गंभीर हालत में किराएदार को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मकान मालिक के द्वारा किराएदार की बीच सड़क पर जमकर पिटाई का लोगों ने वीडियो वायरल कर दिया है. घायल अवस्था में किराएदार राकेश कुमार राठौर ने बताया कि इस बात की शिकायत उन्होंने रामकृष्ण नगर थाने में की है, लेकिन शिकायत के बावजूद भी थाना प्रभारी द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस मामले को लेकर राम कृष्णा नगर थाना प्रभारी जहांगीर आलम ने बताया कि कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है. 

यह भी पढ़ें- बिहार में मौत बनकर बरस रही गर्मी, 4 दिनों में हीट वेव से 98 लोगों की मौत

किराएदार की बीच सड़क पर जमकर पिटाई

उन्होंने बताया कि राकेश कुमार के द्वारा मारपीट करने के मामले में 6 लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस नामजद लोगों के तलाशी में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के श्यामा पैलेस में राकेश कुमार राठौर ने 5 वर्षों की लीज पर एक दुकान किराए पर लिया था. इस बीच मकान मालिक द्वारा दुकान खाली कराने का दबाव डाला जा रहा था. बताया जा रहा है कि 6 माह पूर्व मकान मालिक ने दुकान में ताला मार दिया था. जब राकेश कुमार मकान मालिक से ताला खोलने का आग्रह करने लगे, तो मकान मालिक द्वारा 6 महीने की बकाया किराए की राशि की मांग की गई. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इसी बात को लेकर मकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि इसी क्रम में मकान मालिक के बाउंसर ने किराएदार राकेश कुमार राठौर की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

HIGHLIGHTS

  • किराएदार की बीच सड़क पर जमकर पिटाई
  • जमकर पिटाई का वीडियो वायरल
  • पटना के रामकृष्ण नगर थाने का मामला

Source : News State Bihar Jharkhand

Viral Video Patna News hindi news update Trending Video Social Media latest Bihar local news bihar News bihar Latest news
Advertisment
Advertisment
Advertisment