सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. लंबे समय से सीट बंटवारे को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी बात कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. वहीं, जदयू ने सीट शेयरिंग को लेकर यह उम्मीद जताई है कि जल्द ही बिहार में सीट बंटवारे हो जाएंगे. इसके साथ ही जदयू ने बिहार में लोकसभा चुनाव में 16 सीटें मिलने का संकेत दिया है और इससे कम सीटों पर शायद जदयू सीट बंटवारे को स्वीकार भी ना करें. वह 16 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, लेकिन इससे कम सीट पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है. जदयू नेता और नीतीश के करीबी विजय चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारे 16 सांसद है और यह आम सहमति भी बनी है कि सीटिंग सांसद वाली सीटें उसी पार्टी के पास रहेगी, जिसने जीत हासिल की है.
16 सीट से कम पर चुनाव नहीं लड़ेगी जदयू
साथ ही विजय चौधरी ने सीट बंटवारे में हो रही देरी पर नाराजगी भी जाहिर करते हुए कहा कि हम लोग शुरू से चाहते हैं कि जल्द से जल्द सीट बंटवारा कर दिया जाए. जितना जल्दी सीटों का बंटवारा होगा, उतना ही इसका फायदा गठबंधन को होगा. सीट बंटवारे में देरी से नुकसान भी हो सकता है. पहली बैठक से ही जदयू ने सीट बंटवारे की मांग करते हुए फॉर्मूला तय करने को कहा था. किसी भी गठबंधन को सफल बनाने के लिए सीटों का बंटवारा जरूरी है. इसमें देरी होने से परेशानी उठानी पड़ सकती है. आज भी हम यहीं चाह रहे हैं कि जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा कर लिया जाए.
जनवरी के अंत तक होगा सीटों का बंटवारा
आपको बता दें कि सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सीट बंटवारे पर कहते हुए कहा कि जनवारी माह के आखिरी तक इंडिया गठबंधन में देश के अधिकांश सीटों पर बंटवारा कर लिया जाएगा. फिलहाल कांग्रेस और राजद नेताओं के बीच बातचीत होने वाली है. जिसके बाद जदयू और राजद नेताओं के बीच बातचीत होगी. आगे उन्होंने कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि महागठबंधन 40 सीटों पर जीत हासिल करें, वहीं हम अपनी सीट पर चुनाव लड़ेंगे. इसमें कहीं कोई समस्या नहीं है.
HIGHLIGHTS
- सीट बंटवारे को लेकर विजय चौधरी का बयान
- कहा- 16 सीट से कम पर चुनाव नहीं लड़ेगी जदयू
- जनवरी के अंत तक होगा सीटों का बंटवारा
Source : News State Bihar Jharkhand