Advertisment

IAS KK Pathak के बहाने विजय सिन्हा ने बोला CM नीतीश पर हमला, लगाया ये बड़ा आरोप

विजय सिन्हा ने कहा कि कभी शिक्षकों के साथ, कभी विभागीय मंत्री के साथ,कभी बिहार सिविल सर्विसेज एसोसिएशन के साथ,कभी राजभवन के साथ, कभी अभियंत्रण विभागों के साथ और अब बी पी एस सी के साथ अनावश्यक टकराव ने राज्य में अफरातफ़री का माहौल पैदा कर दिया है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
vijay sinha

विजय सिन्हा ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष  विजय कुमार सिन्हा ने शिक्षा विभाग औऱ बी पी एस सी के बीच जारी टकराव को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री को शीघ्र शिक्षा विभाग के मामलों में हस्तक्षेप करना चाहिए. विजय सिन्हा ने कहा कि शिक्षा विभाग के इतिहास में ऐसी अराजकता कभी नहीं दिखी थी. विजय सिन्हा ने आगे कहा कि कभी शिक्षकों के साथ, कभी विभागीय मंत्री के साथ,कभी बिहार सिविल सर्विसेज एसोसिएशन के साथ,कभी राजभवन के साथ, कभी अभियंत्रण विभागों के साथ और अब बी पी एस सी के साथ अनावश्यक टकराव ने राज्य में अफरातफ़री का माहौल पैदा कर दिया है. विभागीय अधिकारी जनहित के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय  अहंकार की लड़ाई लड़ रहे हैं.इसका नतीजा है कि विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है.

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: मंत्री मदन सहनी ने G20 को लेकर दिया विवादित बयान, बीजेपी ने JDU को दिया जवाब

विजय सिन्हा ने कहा कि शिक्षा विभाग की मनमानी के कारण सरकार के अनेक बिभाग प्रभावित हो रहे हैं.एक तरफ सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन बी पी एस सी के साथ तो दूसरी तरफ बिभिन्न अभियंत्रण बिभाग से शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्त अभियंताओं को मूल बिभाग में वापस करने की लड़ाई शिक्षा विभाग द्वारा लड़ी जा रही है. सभी हैरान औऱ परेशान हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार के CM नीतीश कुमार और झारखंड के CM हेमंत सोरेन को PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलवाया

विजय सिन्हा ने कहा कि इस लड़ाई से बिहार के सरकारी कार्यालयों में कार्य संस्कृति में तेजी से ह्रास हो रहा है.सुगम और सुचारू रूप से कार्यों का निष्पादन हेतु नियम, विनियम, अध्यादेश, सर्कुलर और अधिनियम विद्यमान हैं.इनके अनुरूप कार्य करने पर कोई दिक्कत नहीं होगी.लेकिन शिक्षा विभाग स्वयं को इनसे उपर मानता है. विजय सिन्हा ने माँग की है कि मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार को शिक्षा विभाग के मामलों में शीघ्र हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि शिक्षा विभाग की अराजकता से लोगों को मुक्ति मिल सके.

HIGHLIGHTS

  • विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर बोला करारा हमला
  • 'शिक्षा विभाग में अराजकता के कारण राज्य का शैक्षणिक माहौल बिगड़ा'
  • 'शिक्षा विभाग के मामलों में शीघ्र करें मुख्यमंत्री हस्तक्षेप'
  • 'शिक्षा विभाग के मनमानी से प्रभावित हो रहें हैं अन्य विभाग'
  • 'विभिन्न विभागों में टकराव से कार्य संस्कृति पर असर'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News CM Nitish Kumar Vijay sinha IAS KK pathak
Advertisment
Advertisment