बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी नेताओं और तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाया है. विजय सिन्हा ने कहा कि सदन में सवाल पूछने पर आरजेडी नेताओं के द्वारा धमकी दी जाती है और ये तेजस्वी यादव के इशारे पर होता है. आज भी सदन में चर्चा के दौरान बीजेपी के नेताओं द्वारा सरकार से सवाल पूछे गए लेकिन इस दौरान हंगामा भी हुआ. हंगामे के बाद बीजेपी विधायकों ने सदन का बहिष्कार कर दिया और सदन से बाहर निकल गए. इस बीच नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आरजेडीके सभी विधायक पूरी तरह गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं और सदन में सवाल पूछने पर बीजेपी विधायकों को धमकी देते हैं.
विपक्ष के विधायकों को दी जाती है धमकी
विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी विधायक ने सदन में कार्यस्थगन का प्रस्ताव दिया था और आसन की तरफ से समय पर इस मांग को उठाने का निर्देश भी दिया गया, जिसके बाद स्पीकर के आदेश को मानते हुए बीजेपी विधायक लखिन्द्र पासवान ने प्रश्नकाल में इस सवाल को जब उठाया तो सत्ताधारी पक्ष के लोगों के द्वारा अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया. आरजेडी विधायकों द्वारा बार-बार सदन में ही उठकर धमकी दी गई. चपरासी क्वार्टर से महलों तक पहुंचे सदस्य अपने भ्रष्टाचारी नेता को बचाने के लिए बार-बार विपक्ष को धमकी देते हैं औऱ जवाबदेही से बचने की कोशिश करते हैं.
गुंडागर्दी पर उतारू हो चुके हैं RJD
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि RJD के विधायक सदन के अंदर गुंडागर्दी पर उतारू हो चुके हैं और सरकार से विपक्ष जब सवाल पूछता है तो उसे धमकी दी जाती है. सवाल पूछने पर धमकी देना और आसन की ओर से कार्रवाई की धमकी देना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी इन धमकियों से डरने वाली नहीं है. बीजेपी, अपराध- भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ती रहेगी. विजय सिन्हा ने कहा कि सदन के अंदर आम जनता के मुद्दों को उठाने पर विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाई जा रही है.
HIGHLIGHTS
- नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का गंभीर आरोप
- सदन में आरजेडी विधायकों पर धमकी देने का लगाया आरोप
- कहा-जनता के मुद्दे को उठाने पर दबाई जाती है विपक्ष की आवाज
Source : News State Bihar Jharkhand