Advertisment

विजय सिन्हा का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- पैसे लेकर हो रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना है. सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में पैसे लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग की जा रही है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
vijay sinha

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना है. सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में पैसे लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस इंजीनियर के कारण 1700 करोड़ का पुल गिरा, सरकार ने उसको विजिलेंस अभियंता प्रमुख बना दिया है. वहीं, सिन्हा ने सीएम नीतीश को भी घेरा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में अराजकता का माहौल बना दिया है. सिन्हा ने कहा कि मलाईदार विभागों के मंत्री जून माह में मालामाल हो जाते हैं.

पैसे लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग की जा रही है- विजय सिन्हा

विजय सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि जिस दूध की रखवाली को बिल्ली को ही रखवाल बना दिया जाए वह दूध भला कब तक सुरक्षित कर सकता है? बिहार में ऐसा ही कुछ खेल चल रहा है. ट्रांसफर- पोस्टिंग फिर से एक उद्योग बन गया है. बड़े पैमाने पर मनचाही पोस्टिंग कर सरकार भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अराजकता को बढ़ावा दे रही है जिसका फलाफल अंततः जनता को ही भोगना पड़ेगा. ऐसे पदाधिकारियों से जनता भला क्या न्याय और विकास की उम्मीद करेगी ? बिहार को कहां ले जा रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री जी आप? भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस का नारा बस हवा-हवाई बनकर रह गया है. बिहार की जनता आप को मुंहतोड़ जवाब देगी.

यह भी पढ़ें : क्या मानसून सत्र में आ सकता है UCC, जानिए कितनी चुनौती से भरा है यूनिफार्म सिविल कोड

2024 में बीजेपी की जीत का दावा

वहीं, सिन्हा ने महागठबंधन की बैठक को लेकर भी विपक्ष को घेरा और 2024 में बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी गृह मंत्री मित शाह जी जुमलेबाज नहीं हैं. यह बात आप बखूबी जानते हैं. वह तो वर्तमान भारतीय राजनीति के आधुनिक चाणक्य हैं. देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की देश ही नहीं वैश्विक लोकप्रियता से आप सब घबराए हुए हैं. यही कारण है कि सारे घोटालेबाज दलों को आपने इकट्ठा कर उनके विरुद्ध मुहिम छेड़ी है, लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं कि जनता के सजग निगाहें प्रहरी हैं. आप देखिएगा माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ही 2024 में भारत सरकार बनेगी और भ्रष्टाचारियों पर कड़ा प्रहार होगा. कर लीजिए ना भ्रष्टाचारियों से ठगबंधन, यह कभी सफल होने वाला नहीं है. रही आपकी बात, मुंगेर लोकसभा क्षेत्र की जनता आपको खूब पहचान रही है समय आने दीजिए सब का हिसाब हो जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
  • पैसे लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग किया जा रहा है- विजय सिन्हा
  • 'आरोपी इंजीनियर को बनाया गया विजिलेंस अभियंता प्रमुख'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News CM Nitish Kumar Vijay sinha Bihar BJP vijay sinha bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment