नालंदा में सुबह सुबह ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और न्याय की मांग करने लगे. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि एक छात्रा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है, लेकिन इस घटना में बड़ी बात ये है कि छात्रा के साथ छेड़खानी की गई थी. किसी मनचले से चलती बाइक से छात्रा का दुपट्टा खींचा दिया. जिससे वो बाइक से गिर गई और बुरी तरह जख्मी हो गई. जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई तो वो आक्रोशित हो गए.
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क कर दिया जाम
दरअसल आज सुबह हिलसा थरथरी पथ पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है. घटना की सूचना पाकर हिलसा एवं चंडी दोनों थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी. बता दें कि 3 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में एक छात्रा जख्मी हो गई थी. जिसे इलाज के लिए हिलसा अनुमंडल अस्पताल में लाया गया था. उसकी स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया था. जहां पीएमसीएच में इलाज के बाद परजिनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक है.
11वीं की परीक्षा देने जा रही थी छात्रा
छात्रा हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा पंचायत के भट्ट बीघा गांव निवासी अरुण प्रसाद की पुत्री निशा कुमारी है. जो कचरिया विद्यालय में इंटरमीडिएट 11वीं की परीक्षा देने जा रही थी. इस दौरान बाइक से जा रही निशा को टेंपो में बैठे कुल मनचले युवक के द्वारा उसका दुपट्टा खींचा गया. जिससे निसा बाइक से गिर गई और बुरी तरह घायल हो गई थी.
पुलिस पर किया गया पथराव
वहीं, सड़क जाम को छुड़ाने के लिए हिलसा पुलिस एवं चंडी पुलिस प्रयास कर रही थी. इस दौरान भीड़ आक्रोशित हो गई और पुलिस पर ही पथराव कर दिया. पुलिस के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई गई है. फिलहाल अभी तक मामले में हताहत होने की सूचना नहीं है.
मनचलों की गिरफ्तारी की मांग
ग्रामीणों ने घटना को लेकर बताया कि सड़क जाम करने का मतलब यही था कि इस तरह की घटना किसी भी आने जाने वाले युवती के साथ दुबारा ना हो. इस मामले में पुलिस जल्द कार्रवाई करें. हमारी कोई मुआवजा की चाहत नहीं थी. हम बस इस मामले में कार्रवाई चाहते हैं. उन मनचलों को जल्द गिरफ्तार किया जाएं.
HIGHLIGHTS
- छात्रा के साथ की गई थी छेड़खानी
- आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को कर दिया जाम
- 11वीं की परीक्षा देने जा रही थी छात्रा
Source : News State Bihar Jharkhand