बिहार के वैशाली जिले के गांव हरिवंशपुर में लालगंज के लोक जन शक्ति पार्टी के विधायक के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की. राजकुमार शाह हरिवंशपुर गांव में ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे थे. ग्रामीणों ने शनिवार को विधायक के लापता होने का पोस्टर पूरे गांव में लगाया था. विधायक पर आरोप है कि वह कभी इस गांव का दौरा नहीं किया. इससे ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.
#WATCH Bihar: Residents of Harivanshpur village in Vaishali raise slogans against LJP MLA of Lalganj, Raj Kr Sah, as he visits the village to inquire into the health of villagers. People had put missing posters against him y'day alleging that he never visited the area. pic.twitter.com/0lzCv9PVB3
— ANI (@ANI) June 23, 2019
यह भी पढ़ें- बिहार में चमकी बुखार का जहां हो रहा है इलाज, वहां आसमान से गिरी 'आफत'
ग्रामीणों ने लालगंज के विधायक के साथ ही हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस और पूर्व केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान के लापता होने का पोस्टर लगाया था. इसके बाद विधायक और सांसद ने क्षेत्र का दौरा किया तो ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीं हाजीपुर के पूर्व सांसद और केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास के भाई हाजीपुर सांसद पशुपति पारस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. विधायक और सांसद गांव में लोगों के स्वास्थ्य का मुआयना करने गए थे.Bihar: LJP MLA of Lalganj(Vaishali)visited Harivanshpur village today. Villagers protested&raised slogans against him. They'd put up missing person posters against him&Union Minister RV Paswan y'day. Hajipur MP&RV Paswan's brother Pashupati Kr Paras also visited the village today pic.twitter.com/QkKUvpE9nW
— ANI (@ANI) June 23, 2019
बता दें कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर है. इससे 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई. इस बुखार की चपेट में हाजीपुर जिला भी है. बीमारी के इलाज के लिए लोगों के पास अच्छी सुविधा नहीं है. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इस बुखार से अब तक 128 बच्चों की जान जा चुकी है. इधर, सरकारी रिपोर्ट के अनुसार अबतक एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में कुल मिलाकर 124 मौत हुई हैं. एसकेएमसीएच में 104 और केजरीवाल अस्पताल में 20बच्चों ने अबतक दम तोड़ा है. फिलहाल एसकेएमसीएच के पीआईसीयू में 54 और जेनरल वार्ड में 68 बच्चे इलाजरत हैं. वहीं केजरीवाल अस्पताल में 14 बच्चों का इलाज चल रहा है.
HIGHLIGHTS
- वैशाली में लोजपा के विधायक के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
- विधायक राजकुमार शाह के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे
- विधायक और सांसद के लापता होने का लगाया पोस्टर