Advertisment

‘राम विवाह पर हुई पत्थरबाजी, लाठी-डंडों से बारातियों को मारा’ बिहार में हुई जमकर हिंसा; जानें क्या बोले स्थानीय

बिहार में राम विवाह के दौरान हिंसा भड़क गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले दूसरे पक्ष ने बारात रोकी फिर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Violence erupts in Bihar during Vivah panchami stone pelting near masjid Darbhanga Violence

Violence in Bihar's Darbhanga

Advertisment

बिहार में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. यहां राम विवाह की झांकी पर पथराव हो गया. पथराव एक मस्जिद के पास हुआ. इसके बाद जमकर बवाल काटा गया. विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर तरौनी गांव में झांकी के दौरान दोनों ओर से ईंटे-पत्थर फेंके गए. हालात ऐसे हो गए कि जहां से बारात निकलनी थी, वह गली पत्थरों से लद गई. वहां हर तरफ पत्थर ही पत्थर दिखने लगे. घटना बिहार के दरभंगा जिले की है. 

जानकारी के अनुसार, झांकी बाजीतपुर के एक मस्जिद के पास से निकल रही थी. इस दौरान, दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले बारात रोकी इसके बाद लाठी-डंडो से बारातियों पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी. हिंसा की सूचना मिलते ही पुलिस बल भारी संख्या में मौके पर पहुंच गया. उसने हालात पर काबू पाया. हिंसा में कई लोग घायल हो गए हैं. भारी पुलिस बल अब भी मौके पर मुस्तैद है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Pakistan: ‘क्या 300 लोग भी बाबरी के लिए नहीं लड़ सकते’, मसूद अजहर ने भारत-PM मोदी के खिलाफ उगला जहर

30 वर्षों में पहली बार हुई ऐसी घटना

खास बात है कि जिस विवाह पंचमी की झांकी पर पथराव हुआ है, उसके बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से राम विवाह की बारात निकाली जा रही है. इससे पहले कभी भी यहां कोई उपद्रव नहीं हुआ है. लेकिन इस बार जैसे ही बारात मस्जिद के पास पहुंची तो तुरंत पथराव शुरू हो गया.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Bangladesh New Currency: बांग्लादेशी नोटों से मोहम्मद यूनुस ने हटाई राष्ट्रपिता की तस्वीर, अब यह दिखाया जाएगा

CCTV फुटेज देख रही है पुलिस

सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि पथराव के बाद अब हालात नियंत्रण में है. हालांकि हिंसा क्यों भड़की, हिंसा की शुरुआत किसने की. किसने शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की, इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पत्थरबाजों की पहचान सहित अन्य आरोपियों की पहचान के लिए हम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं. ऐसा इसलिए कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा सके. कुमार ने आगे बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने क्षेत्र में कैंप लगा लिया है. सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल यहां मुस्तैद है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh में 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद, इतनी भीड़ में खुद को कैसे रखें सेफ; जानें सभी टिप्स

 

 

 

Bihar Violence News Darbhanga Violence Bihar Violence Darbhanga
Advertisment
Advertisment
Advertisment