मोकामा में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, जाने दोनों सीटों पर वोटिंग का क्या है हाल

मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर वोटिंग चल रही है. मोकामा में लोगों का ज्यादा जोश देखने को मिल रहा है. लोग कतार लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहें है. वोटिंग की रफ्तार मोकामा में गोपालगंज से ज्यादा है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
mokama

वोटिंग करते लोग ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर वोटिंग चल रही है. मोकामा में लोगों का ज्यादा जोश देखने को मिल रहा है. लोग कतार लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहें है. वोटिंग की रफ्तार मोकामा में गोपालगंज से ज्यादा है. कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है. वहीं, दूसरी तरफ  मोकामा विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 282 पर दो गुटों के बीच मामूली झड़प हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार वोगस मतदान को लेकर दो गुट आपस में उलझ गये. हंगामे के बाद पारा मिलिट्री फोर्सेस ने मोर्चा संभाल लिया. हालांकि,मतदान की प्रक्रिया जारी रही.

12 लोग लिए गए हिरासत में 

गोपालगंज में अफवाह फ़ैलाने के आरोप में 12 लोग हिरासत में लिए गए हैं. इनमें से 2 लोगों ने सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डाला था. कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता के नामांकन रद्द करने की अफवाह चलाई गई थी. इसके बाद गोपालगंज के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में कार्रवाई की गई. गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने कहा अलग-अलग जगहों से 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

गोपालगंज में पसरा सन्नाटा

गोपालगंज के शहरी क्षेत्रों के बूथों पर सन्नाटा पसर गया है. शहरी क्षेत्रों में वोटर्स घरों से नहीं निकल रहे हैं. लगभग 10 ऐसे शहरी क्षेत्रों का दौरा किया गया. जहां पिछले चुनाव में लम्बी कतार लगी रहती थी. वहां, इस बार 10 लोग भी लाइन में नहीं दिख रहे हैं. अब तक गोपालगंज में 98108 वोट डाले गए हैं.

दोपहर तक जाने कितनी हुई वोटिंग 

. दोपहर 1 बजे गोपालगंज में 29.90% मतदान, मोकामा में 34.26 % मतदान हुआ है. वोटिंग का कुल प्रतिशत 31.90 रहा.
. दिन के 11 बजे तक मोकामा में 27.03 फीसदी, गोपालगंज में 21.76 फीसदी वोटिंग हुई. मतदान का कुल प्रतिशत 24.17 रहा.
. मोकामा में सुबह 9 बजे तक 11.57 प्रतिशत मतदान हुआ है.
. गोपालगंज में सुबह 9 बजे तक 9.37 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान का कुल प्रतिशत 10.38 है.

HIGHLIGHTS

. मोकामा में वोटिंग की रफ्तार तेज 
. शहरी क्षेत्रों में पसरा सन्नाटा
.12 लोग लिए गए हिरासत में 
. दो गुटों के बीच हिंसक झड़प

Source : News State Bihar Jharkhand

BJP NDA RJD Anant Singh Bihar Assembly Gopalganj mokama
Advertisment
Advertisment
Advertisment