VIP (विकासशील इंसान पार्टी) ने बुधवार को गोपालगंज लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है. बता दें कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बीजेपी नेता ई. सुदामा मांझी के बेटे प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को गोपालगंज से चुनावी मैदान में उतारा है. हाल ही में वीआईपी पार्टी महागठबंधन में शामिल हुई है, जिसके बाद उन्हें 3 सीटें दी गई. वीआईपी को झंझारपुर, गोपालगंज और मोतिहारी सीट दी गई है. झंझारपुर में पहले ही वीआईपी अपने उम्मीदवारी की घोषणा कर चुकी है. झंझारपुर से सुमन कुमार महासेठ को उम्मीदवार बनाया गया है, तो वहीं अब गोपालगंज सीट से चंचल पासवान को चुनावी मैदान में उतारा गया है. झंझारपुर सीट से 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा. वहीं, 25 मई को छठे चरण में गोपालगंज सीट पर मतदान होगा.
यह भी पढ़ें- PM के साथ मंच पर नहीं दिखे CM नीतीश कुमार, तेजस्वी ने उठाए कई सवाल
गोपालगंज सीट से वीआईपी ने की उम्मीदवार की घोषणा
बता दें कि गोपालगंज सीट से महागठबंधन की तरफ से चंचल पासवान का मुकाबला एनडीए प्रत्याशी व सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन से होगा. इसकी जानकारी खुद वीआईपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोबिन्द बिंद ने दी है. फिलहाल, मोतिहारी सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है. मुकेश साहनी ने महागठबंधन में शामिल होने के साथ ही यह घोषणा कर दिया था कि इस लोकसभा चुनाव में वह या उनके परिवार के सदस्य चुनाव नहीं लड़ेंगे. साहनी सिर्फ लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रचार कर रहे हैं.
बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में मतदान होगा-
1. 19 अप्रैल को पहले चरण में 4 सीटों पर मतदान
गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद
2. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान
पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, बांका और भागलपुर
3. 7 मई को तीसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान
खगड़िया, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और झंझारपुर
4. 13 मई को चौथे चरण में 5 सीटों पर मतदान
मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, दरभंगा और समस्तीपुर
5. 20 मई को पांचवें चरण में 5 सीटों पर मतदान
हाजीपुर, सारण, मधुबनी, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर
6. 25 मई को छठे चरण में 8 सीटों पर मतदान
गोपालगंज, महाराजगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, वाल्मीकि नगर, वैशाली, सीवान और शिवहर
7. 1 जून को सातवें चरण में 8 सीटों पर मतदान
बक्सर, आरा, काराकाट, सासाराम, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र और जहानाबाद
HIGHLIGHTS
- गोपालगंज सीट से वीआईपी ने की उम्मीदवार की घोषणा
- चंचल पासवान को चुनावी मैदान में उतारा गया
- 25 मई को छठे चरण में गोपालगंज सीट पर मतदान
Source : News State Bihar Jharkhand