खगड़िया में अज्ञात शवों के साथ अमानवीय व्यवहार करने की तस्वीर सामने आई है. व्यक्तियों के गरिमा को ताक पर रखकर पहले तो दोनों शवों को घसीटते हुए गंडक घाट लाया गया. जिसके बाद सदर अस्पताल के दो सफाई कर्मियों ने दोनों शवों को डंडे के सहारे नदी में डूबाने का प्रयास किया. इस दौरान मानसी थाना का चौकीदार भी मौजूद था. हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों शवों का दाह संस्कार किया, लेकिन शवों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए सदर SDPO सुमित कुमार को जांच करने का आदेश दिया है.
लाशों के साथ हो रहा है अमानवीय व्यवहार
आपको बता दें कि वायरल वीडियो बीते 17 मार्च की है, जहां मुफ्फसिल थाना इलाके के संसारपुर गंडक घाट पर लाशों के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ था. दोनों शवों को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम से लाया गया गया था. एक अज्ञात व्यक्ति की मौत मानसी थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी, जबकि दूसरे की मौत ट्रक की चपेट में आने से पसराहा थाना इलाके में हुई थी. दोनों बॉडी की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इन सब के बीच एसपी अमितेश कुमार ने कहा कि जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
लाखों को घसीटते हुए ले जाया गया गंडक घाट
लावारिस शवों के साथ खगड़िया में जिस तरह का व्यवहार हो रहा है, उसे देखकर मानवता के ऊपर से भी लोगों का विश्वास उठ जाए. सरकार लावारिस लाशों के विधिवत संस्कार के लिए पैसे तो खर्च करती है, बावजूद इसके मानवता के दुश्मन इन शवों का विधिवत संस्कार करना तो दूर की बात, लाशों के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं कि इसे देखकर किसी भी व्यक्ति का दिल पिघल सकता है.
HIGHLIGHTS
- अज्ञात शवों के साथ हुआ अमानवीय व्यवहार
- लाशों को घसीटते हुए ले जाया गया गंडक घाट
- सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
- मामले पर दिया गया जांच का आदेश
Source : News State Bihar Jharkhand