Viral Video: महिला कॉन्स्टेबल को सरेआम पुलिस जवान ने मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

बिहार के आरा में पुलिस जवान के द्वारा महिला पुलिस कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
aara news

महिला कॉन्स्टेबल को सरेआम पुलिस जवान ने मारा थप्पड़( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के आरा में पुलिस जवान के द्वारा महिला पुलिस कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है. वायरल वीडियो मंगलवार की दोपहर कोईलवर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 की है, जहां जमीनी विवाद के जांच पड़ताल करने गई पुलिस टीम की आपस में ही किसी बात को लेकर भीड़त हो गई. पुलिस वाहन के चालक द्वारा महिला सिपाही पर सरेआम थप्पड़ जड़ दिया गया. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पुलिस के वाहन के पास खड़े एक पुलिस जवान के द्वारा महिला कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारा जा रहा है. जिसके बाद वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा बीच बचाव कर दोनों को हटाया जा रहा है, जबकि वायरल वीडियो में पिछे से आवाज भी आ रही है कि ये ग़लत हो रहा है. महिला सिपाही को थप्पड़ मारना बिलकुल गलत बात है. 

यह भी पढ़ें- Bihar News: तेज आंधी ने बरपाया कहर, 150 से ज्यादा घर हुए तबाह

महिला कॉन्सेटबल को मारा गया थप्पड़

वहीं,  इस घटना की जानकारी जैसे ही भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव को मिली उनके द्वारा तत्काल इसकी जांच कर दोषी पुलिस जवान को निलंबित करते हुए उस पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कोईलवर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 निवासी मोहम्मद मेराज जफर द्वारा 10 दिन पूर्व जमीन के विवाद को लेकर उसी वार्ड के निवासी मोहम्मद शमीम के खिलाफ थाने में शिकायत का आवेदन दिया गया था. जहां लिखित शिकायत आवेदन मिलने के बाद कोईलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ले रही थी. तभी वहां मौजूद लोगों के साथ पुलिस टीम से नोकझोंक शुरू हो गई. 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जिसके बाद पुलिस ने एक पक्ष के एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस वाहन में जैसे ही लेकर जाने लगी. इसी बीच पुलिस वाहन के चालक और महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें पुलिस वाहन के चालक द्वारा महिला कॉन्स्टेबल को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया गया. इस घटना के दौरान मौजूद वहां किसी शख्स ने इसका वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं पुलिस की कार्यशैली के साथ-साथ लोग कई तरह की चर्चाएं भी शुरू कर दी.जबकि इस मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महिला कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. वायरल वीडियो को लेकर जांच टीम का गठन किया गया है साथ ही दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए उस पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • पुलिस जवान ने महिला कॉन्स्टेबल पर उठाया हाथ
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
  • वीडियो को लेकर जांच में जुटी टीम

Source : News State Bihar Jharkhand

Viral Video Social Media Aara news bihar News bihar Latest news aara viral video
Advertisment
Advertisment
Advertisment