बिहार के गया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जो देख रहा है, वह बार-बार देख रहा है. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे घर पर बारात आकर लगती है, जिसे लोग चारों तरफ से देख रहे होते हैं. वहीं छत के छज्जे पर भी कुछ महिलाएं और बच्चे बारात को देखने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं. सभी बारात देखकर एंज्वॉय कर रहे होते हैं कि अचानक से एक हादसा हो जाता है. वायरल वीडियो में जयमाला की रस्म के दौरान एक घर का छज्जा टूटने और कई लोगों के घायल हो जाने का फुटेज है. महिलाएं और बच्चे अचानक से ऐसे गिरे की चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. यह वायरल वीडियो 21 मई का बताया जा रहा है और यह काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गया के इमामगंज में आई थी बारात
गया जिले के इमामगंज का ये मामला बताया जाता है. बताया जा रहा है कि गया जिले इमामगंज के मंझियावं गांव में नंदू यादव के घर धूम धमाके के साथ बारात आई थी. बारात के आने के बाद जयमाला की रस्म चल रही थी. जयमाला की रस्म को स्टेज के पास वाले मकान की छत पर खड़ी होकर महिलाएं और बच्चे देख रहे थे. जयमाला देखने के लिए छज्जे पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई और ज्यादा लोड होने से एक मकान का छज्जा टूट गया. छज्जा टूटने से कई महिलाएं और बच्चे छत से नीचे गिर पड़े और इससे कुछ लोग घायल भी हो गए.
अफरा तफरी का कायम हुआ माहौल
इतने लोगों के एक साथ छज्जे से गिरने के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों ने घायलों को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि किसी को भी गंभीर रूप से चोटें नहीं आई थी, इसलिए स्थानीय अस्पताल में ही उनका इलाज हो गया. घटना के बाद मची अफरा-तफरी के बीच जयमाला की रस्म भी रोक दी गई, लेकिन जब सूचना मिली कि सभी घायलों की स्थिति ठीक है तो फिर जयमाला की रस्म पूरी की गई और विवाह संपन्न हुआ. वीडियो 21 मई की बताई जा रही है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
HIGHLIGHTS
- छत से महिलाएं देख रही थीं जयमाला
- तभी गिर गया छज्जा
- घटना से मची अफरा-तफरी
Source : News State Bihar Jharkhand