पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. नतीजे दोपहर दो बजे तक आ जाएंगे. चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह दिख रहा है. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ है जो दोपहर दो बजे तक चलेगा. हर छात्र को कुल छह वोट डालने का मौका मिलेगा. पांच केंद्रीय पैनल और 26 काउंसलर पद के लिए चुनाव होना है. कुल 24,395 छात्र अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. कालेजों और संकाय मिला कर कुल 51 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पटना वीमेंस कालेज में 5355 मतदाता हैं. यहां सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मगध महिला कालेज में 3488 मतदाता हैं. यहां 8 मतदान केंद्र गए हैं. कालेज आफ आर्ट एंड क्राफ्ट में 221 मतदाता हैं. यहां एक मतदान केंद्र बनाया गया है.
आज दोपहर तीन बजे से बुद्धमार्ग स्थित पटना आर्ट्स कालेज में मतगणना होगी. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव एवं मतगणना कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. मतदान एवं मतगणना की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. साथ ही वहां आने वाले हर व्यक्ति की सीसी कैमरों से निगरानी होगी.
HIGHLIGHTS
. कुल 24,395 छात्र अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे
. दोपहर तीन बजे से पटना आर्ट्स कालेज में होगी मतगणना