Bihar By-Elections: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. उपचुनाव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इन चार सीटों से 38 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. वहीं, करीब 12 लाख 2063 मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
सुबह 7 बजे से मतदान जारी
उपचुनाव को लेकर भी लोगों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है. इन चार सीटों की बात करें तो बेलागंज और रामगढ़ दोनों ही सीटें आरजेडी के पास थी. वहीं, इमामगंज पर हम प्रत्याशी और तरारी भाकपा माले के कब्जे में थी. वहीं, इस बार रामगढ़ और इमामगंज को हॉट सीट माना जा रहा है.
उपचुनाव में दिख रहा 'परिवारवाद'
रामगढ़ सीट से आरजेडी प्रदेशाध्यक्ष के बेटे सुधाकर सिंह विधायक थे, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सुधाकर सिंह सांसद बन गए और उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद छोटे भाई अजीत सिंह रामगढ़ सीट से चुनावी मुकाबले में उतरे हैं.
यह भी पढ़ें- By-election 2024: बिहार-बंगाल समेत इन राज्यों में उपचुनाव आज, केरल की वायनाड सीट पर भी हो रही वोटिंग
5 बजे तक मतदान
वहीं, इमामगंज सीट पर भी परिवारवाद देखने को मिल रहा है. हम पार्टी के संयोजक जीतन राम मांझी इमामगंज सीट से विधायक थे, लेकिन लोकसभा चुनाव में गया से चुनाव जीतकर सांसद बनने वाले मांझी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. अब इस सीट से उनकी बहू दीपा मांझी चुनावी मुकाबले में उतरी हैं.
23 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा
वहीं, बेलागंज सीट आरजेडी की गढ़ मानी जाती है. यहां से चुनावी जीतकर सुरेंद्र यादव संसद बन गए और अब इस सीट से उनके बेटे विश्वनाथ सिंह को आरजेडी ने टिकट दिया है. इसके अलावा तरारी सीट से भाजपा नेता सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत को पार्टी ने टिकट दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता किस पर अपना भरोसा दिखाता है?