Advertisment

पंचायत के विकास कार्यों में हो रहे भेदभाव को लेकर वार्ड सदस्यों ने किया प्रदर्शन

जिला के मझौलिया प्रखंड के बखरिया पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने पंचायत के विकास कार्यों में बरती जा रही अनियमितिता और वार्ड सदस्यों की अनदेखी व भेदभाव को लेकर मुखिया के खिलाफ बुधवार को पंचायत भवन पर प्रदर्शन किया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
champaran

पंचायत के विकास कार्यों में हो रहे भेदभाव को लेकर प्रदर्शन( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

जिला के मझौलिया प्रखंड के बखरिया पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने पंचायत के विकास कार्यों में बरती जा रही अनियमितिता और वार्ड सदस्यों की अनदेखी व भेदभाव को लेकर मुखिया के खिलाफ बुधवार को पंचायत भवन पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया कि जब भी पंचायत संबंधित विकास कार्यों के बारे में स्थानीय मुखिया और उनके पति से जानकारी मांगी जाती है तो हरिजन एक्ट के तहत केस करने की धमकी दी जाती है. प्रदर्शनकारियों में पंचायत के उपमुखिया सह वार्ड सदस्य शमशाद हुसैन ने बताया कि बखरिया पंचायत के मुखिया पति एकबाली राम अपनी मनमानी कर रहे हैं. पंचायत में वार्ड सदस्यों द्वारा कार्य मांगने पर बोलते  है कि यह मेरा काम है, जिसको जहां जाना है जाए.

साथ ही मुखिया पति धमकी देते हैं कि अगर इधर उधर की करोगे तो हरिजन एक्ट के तहत केस में फसा दूंगा. वहीं वार्ड नंबर एक के वार्ड सदस्य विकास राम ने आरोप लगाया कि मुखिया से काम मांगने पर काम नहीं देते हैं.  पीएम आवास योजना की सूची की जानकारी नहीं दी जाती है. मुखिया पति द्वारा कहा जाता है कि सूची मेरे पास नहीं है, जहां जाना है जाइए. प्रदर्शन कर रहे वार्ड 8 के वार्ड सदस्य अजय प्रसाद ने कहा कि आज तक पंचायत में कोई आम सभा नहीं हुई. साथ ही विगत 2 अक्टूबर के दिन पंचायत में विशेष आमसभा का आयोजन नहीं किया गया.

पंचायत की योजना की जानकारी पूछने पर मुखिया पंचायत सचिव और कार्यपालक सहायक के द्वारा बहानेबाजी की जाती है. आक्रोशित वार्ड सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि अगर सरकार हमारी बातों को नहीं सुनती है तो हम सभी वार्ड सदस्य डीएम को अपना जीत का सर्टिफिकेट सहित इस्तीफा सौंप देंगे. जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी. प्रदर्शन कर रहे वार्ड सदस्यों में नगीना यादव अजय प्रसाद विकास राम शमशाद हुसैन श्री किसुन माझी उमाशंकर शाह सहित सभी वार्ड सदस्य शामिल थे.

वहीं इस मामले में जब मुखिया कमलापति देवी के पति समाजसेवी बाली राम से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि बखरिया पंचायत में हो रहे विकास कार्यों को देख कर कुछ वार्ड सदस्य परेशान व घबरा रहे हैं. सोची समझी साजिश व षड्यंत्र के तहत मुझे बदनाम करने और पंचायत के विकास की गति को बाधित करने का कुचक्र रचते हुए घृणित मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. मेरे ऊपर लगाए जा रहे हैं सभी आरोप
निराधार, झूठे और गलत हैं.

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News hindi news Pashchim Champaran Ward members demonstrated
Advertisment
Advertisment
Advertisment