बिहार की राजधानी पटना में लॉ एंड आर्डर के एडीएम केके सिह ने डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लाठी से मार मारकर उसे घायल कर दिया. जिसके बाद घायल अभ्यर्थी किसी तरह पटना से गाड़ी पकड़ कर दरभंगा पहुंचा. वहीं, घायल अभ्यर्थी अनीशुर रहमान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वहां पर तैनात अधिकारी ने मेरा नहीं तिरंगा का अपमान किया है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 5 दिन के अंदर शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा. यदि इंसाफ नहीं मिलेगा तो बिहार बंद तक की बात कहते हुए अभ्यार्थी ने सरकार को चेतावनी दी.
आपको बता दें कि करीब 5000 CTET और BTET पास कैंडिडेट डाकबंग्ला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया. ये अभ्यर्थी सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर ये प्रदर्शन कर रहे थे. भारी संख्या में पुलिस फोर्स और वाटर कैनन तैनाथ थी. ये कैंडिडेट बिहार के नए शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. CTET, BTET पास इन कैंडिडेट्स की मांग थी कि प्राथमिक विज्ञप्ति जारी की जाए.
टीचर भर्ती की मांग करने वाले अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी जिलाधिकारी से बात हुई हमने वो तस्वीर देखी है. स्टूडेंट्स से प्रार्थना है कि थोड़ा इंतजार कीजिए. ये आपकी सरकार है और सब लोगों से बात भी कर रहे हैं. हम लोग गंभीर हैं और जांच कमेटी बन गई है. इसमें शीघ्र कार्रवाई होगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि हम बीजेपी के लोग नहीं है केवल जुमलेबाजी कर रहे हैं. रोजगार और नौकरी की दिशा में काम हो रह हैं. बिहार के छात्र और छात्राओं के लिए काम करना है.
Source : News Nation Bureau