Advertisment

6 महीने से लोगों से वसूल रहा था रंगदारी, फर्जी दारोगा को देख बिहार पुलिस ने पकड़ लिया सिर

बिहार की राजधानी पटना में खुलेआम सड़कों पर घूमकर एक फर्जी दारोगा लोगों से पैसे वसूलता था. बता दें कि फर्जी दारोगा ने 6 महीने तक लोगों से वसूली की.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
vipul paswan

फर्जी दारोगा को देख बिहार पुलिस ने पकड़ लिया सिर

Advertisment

Bihar News: नकली पुलिस बनकर लोगों से वसूली की खबरें लगातार सामने आ रही है. एक बार फिर से बिहार की राजधानी पटना से ऐसी खबर आई है, जहां पटना की सड़कों पर खुलेआम घूमकर एक फर्जी दारोगा लोगों से पैसे वसूलता था. आखिरकार दारोगा से परेशान होकर जब लोगों ने उसकी शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ. 

6 महीने से फर्जी दारोगा बन वसूल रहा था पैसे

दरअसल, असली पुलिस भी चौंक गई कि कोई कैसे 6 महीने तक नकली पुलिस बनकर लोगों पर अपनी धाक जमाता रहा. हालांकि अब आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पता करने में जुट चुकी है कि इसके साथ अन्य लोग भी जुड़े हैं या नहीं और फर्जी पुलिस बन आरोपी ने कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. 

स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पकड़ा गया आरोपी

बता दें कि फर्जी दारोगी की पहचान विपुल पासवान के रूप में की गई है. यह पूरा मामला पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने सोरंगपुर से फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. हालांकि आरोपी ने पुलिस से बचकर भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. आरोपी पिछले 6 महीने से एक किराए के मकान पर रहता था. वह हर सुबह फर्जी वर्दी पहनकर काम पर निकल जाता था और शाम में घर लौटता था. उसके घर पर पुलिस का भी आना-जाना लगा रहता था, तो लोगों को कभी उस पर शक नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- 20 मिनट में Pappu Yadav के परिवार को खत्म करने की Lawrence Bishnoi गैंग ने दी धमकी, UAE से आया कॉल

वर्दी की धाक जमाता था विपुल

वहीं, वह बाजार में लोगों से वर्दी की धाक दिखाकर पैसे वसूलता था. जिससे लोग परेशान हो गए. लगातार पुलिस को इसकी शिकायत मिलने लगी और जब कुछ लोगों से पुलिस ने आरोपी को लेकर पूछताछ की तो उन्हें शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. 

पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पहले बताया कि वह दरभंगा का रहने वाला है, लेकिन यह पता गलत निकला. वहीं, आरोपी ने कबूल किया कि वह फर्जी दारोगा बनकर लोगों को डराने और उनसे पैसे वसूलने का काम करता था. लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर भी उनसे पैसे वसूला करता था. आरोपी विपिन ने बताया कि उसने जक्कनपुर से पुलिस की वर्दी सिलवाई थी. यह पहली बार नहीं है जब बिहार से ऐसा मामला सामने आया हो. इससे पहले भी जमुई से फर्जी आईपीएएस अधिकारी का मामला सामने आ चुका है.  

Bihar News hindi news Crime news bihar police Bihar police caught fake inspector
Advertisment
Advertisment