'विकसित भारत की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं हम', बिहार के दरभंगा में बोले PM मोदी

PM Modi Darbhanga Rally: पीएम मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम विकसित भारत की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi in darbhanga

PM मोदी की दरभंगा में रैली (ANI/DD)

Advertisment

PM Modi Darbhanga Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (13 नवंबर) को बिहार के दरभंगा में 12 हजार के ज्यादा की लागत से बनने वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें दरभंगा एम्स के साथ-साथ स्वास्थ्य, सड़क, रेल और ऊर्जा से जुड़ी 25 विकास परियोजनाएं शामिल हैं. इन विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया.

पीएम मोदी ने कहा कि, 'आज पड़ोसी राज्य झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है.  झारखंड के लोग विकसित झारखंड के सपने को पूरा करने के लिए वोट डाल रहे हैं, मैं झारखंड के सभी मतदाताओं से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में हिस्सा लें.'

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र-झारखंड चुनावों के बीच तीन देशों के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, ऐसा रहेगा कार्यक्रम

पीएम मोदी ने लोकगायिका शारदा सिन्हा को किया याद

पीएम मोदी ने कहा कि मैं मिथिला की धरती की बेटी स्वर कोकिला शारदा सिन्हा जी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, शारदा सिन्हा जी ने भोजपुरी और मैथिली संगीत की जो सेवा की है वह अतुलनीय है. खासतौर पर महापर्व छठ की महिमा को जिस तरह से उन्होंने पूरी दुनिया में पहुंचाया, वो अद्भुत है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में सुबह 9 बजे तक कुल 13.04 प्रतिशत मतदान, सिमडेगा में सबसे ज्यादा पड़े वोट

पूरे हो रहे हैं विकास के सपने- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज बिहार समेत पूरा देश विकास के बड़े बड़े लक्ष्यों को पूरा होते देख रहा है. जिन सुविधाओं को परियोजनाओं की पहले सिर्फ चर्चा होती थी आज वो वास्तविकता बनकर जमीन पर उतर रही हैं. हम विकसित भारत की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हम इसके साक्षी बन रहे हैं और इसे पूरा करने में अपना योगदान भी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ‘अपराध की सजा घर तोड़ना नहीं है’ बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

'हमारी सरकार लोक कल्याण के लिए प्रतिबंद्ध'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार देश की सेवा के लिए लोगों के कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है. सेवा की इसी भावना से यहां विकास से जुड़े 12 हजार करोड़ रुपये के अलग-अलग प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इसमें रोड रेल और गैस इंफ्रास्ट्क्चर से जुड़े अनेक प्रोजेक्सट हैं. सबसे बड़ी बात दरभंगा में एम्स का सपना साकार होने की तरफ एक बड़ा कदम उठाया गया है.

Advertisment
Advertisment
Advertisment