राजधानी पटना में मौसम आज बेहद खुशगवार और सुहाना हो चुका है. सुबह से ही आसमान में काले और घने बादल छाए हुए हैं. तापमान में काफी कमी हो गई है, जिससे लोगों ने तपिश वाली गर्मी से राहत की सांस ली है. राजधानी पटना समेत सारण, बक्सर,आरा, नालंदा, नवादा और अन्य 10 जिलों में मौसम खुशगवार हो चुका है और वहां भी आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं. मौसम विज्ञान की माने तो एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान और इसके आसपास इलाकों में बना हुआ है, इसका ही असर बिहार के कई जिलों में देखने को मिल रहा है.
वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग का आकलन है कि आज बारिश भी हो सकती है. हालांकि रह-रहकर बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है. इसके अलावा मौसम विभाग में वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है. लिहाजा आम लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. मौसम विभाग का आकलन है कि अगले दो-तीन दिनों तक फिर गर्मी बढ़ेगी और फिर राहत मिलेगी. वहीं, 29 और 30 अप्रैल को बिहार के उत्तर पश्चिम, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य भागों के कई स्थानों पर बादलों के गरजने के साथ बिजली गिरने और हल्की बारिश के आसार हैं.
बक्सर जिला सबसे गर्म
माना जा रहा है कि 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. तापमान की बात की जाए तो बिते 24 घंटों में पटना का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री, मोतिहारी का 36.6 डिग्री, खगड़िया का 38.1 डिग्री, बेगूसराय का 36.5 डिग्री और अररिया का 35.6 डिग्री दर्ज किया गया. बक्सर जिला सबसे गर्म रहा, यहां का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
HIGHLIGHTS
- राजधानी पटना में सुहाना हुआ मौसम
- सुबह से ही आसमान में छाए काले-घने बादल
- राजधानी में रुक-रुक कर हो रही है बूंदाबांदी
- बक्सर, आरा, सारण समेत 10 जिलों में भी बदला मौसम
Source : News State Bihar Jharkhand