Weather Breaking Today: बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, वहीं बारिश ने भी अपना अलग रंग दिखाया है. बता दें कि, बिहार में अगले चौबीस घंटे तक राजधानी समेत अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद है. वहीं उत्तर बिहार में सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे और दिन में तेज धूप निकली. इस दौरान गर्मी और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. विभाग ने अभी मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. वहीं जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
इतने दिन तक छाए रहेंगे बादल
आपको बता दें कि वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने बताया कि अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, बारिश की कोई संभावना नहीं है, मौसम शुष्क रहेगा. इस अवधि में अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
किसानों के लिए मौसम विज्ञानी का सलाह
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने किसानों को गैर ज्वलनशील किस्म की फूलगोभी लगाने का सुझाव दिया है. साथ ही एगेट फूलगोभी में पत्ती खाने वाले कीट (डायमंड बैंक मोथ) की निगरानी करें और तैयार बैंगन के पौधों की रोपाई करें. इसके अलावा, रोपण से पहले जड़ों के पास की मिट्टी में प्रति पौधा 1 ग्राम फ्यूराडान 3 ग्राम दानेदार दवा मिलाएं और 20-25 दिनों के बाद फसल की सिंचाई करें.
HIGHLIGHTS
- बिहार में बदला मौसम का मिजाज
- लगातार बारिश के बाद अब चिलचिलाती गर्मी
- मौसम विज्ञानी ने किसानों को दी ये सलाह
Source : News State Bihar Jharkhand