बिहार में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. जिसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. राज्य में नए चक्रवाती तूफान का असर पड़ने की संभावना है. जिससे कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. 2 दिनों में पटना सहित कई जिलों का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने इस नए चक्रवर्ती तूफान का नाम तेज रखा है. वहीं, कई जिलों का पारा अभी से ही लुढ़कना शुरू हो गया है. जिससे लोगों को अब हल्की ठंड का एहसास होने लगा है.
कुछ जगहों पर हो सकती है हल्की बारिश
बताया जा रहा है कि दशहरा के दिन कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. आज सोमवार को पटना समेत कई जिलों में सुबह से ही हल्की धुंध देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार हिमालय की तलहटी वाले क्षेत्रों में हल्का कोहरा छाया रह सकता है. जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. कुछ दिनों से चल रही पछुआ हवा के कारण पहले से ही कई जिलों का तापमान गिर चुका है.
हल्की ठंड महसूस करेंगे लोग
ऐसे में अगले दो दिनों में तापमान और भी ज्यादा गिर सकता है. लोगों को अब सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होगी. वहीं, दोपहर में गर्मी का एहसास होगा. मौसम विभाग के अनुसार भागलपुर जिले में 23 और 24 अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे और 25 अक्टूबर को हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही ही.
HIGHLIGHTS
- मौसम का मिजाज अचानक बदल गया
- मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट किया गया जारी
- चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी
- कुछ जगहों पर हो सकती है हल्की बारिश
- हल्की ठंड महसूस करेंगे लोग
- 25 अक्टूबर को हल्की बारिश की संभावना
Source : News State Bihar Jharkhand