Bihar Weather Update Today: प्रदेश में इन दिनों मानसून अपने चरम पर है, जिसके परिणामस्वरूप लगातार रुक-रुक कर वर्षा हो रही है. शुक्रवार को भी यही स्थिति बनी रहने की संभावना है. राजधानी पटना की हवा में 74 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई है, जो मौसम के बढ़ते उमस का संकेत है. गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक बारिश अररिया जिले में हुई, जहां 45 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.
मानसून की ट्रफ रेखा का प्रभाव
आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के अनुसार, गुरुवार को मानसून की ट्रफ रेखा राजस्थान के गंगानगर, आगरा, और रांची होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई थी. इस ट्रफ रेखा के कारण बिहार के कई जिलों में वर्षा हो रही है. बीते 24 घंटों में बक्सर, औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया और सहरसा जिलों में वर्षा दर्ज की गई है. पटना में भी 3.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: वक्फ बिल पर तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा, BJP के लिए कही बड़ी बात
भारी बारिश की चेतावनी
बहीं बंगाल की खाड़ी से लेकर झारखंड तक बने चक्रवात के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. विशेष रूप से भागलपुर, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिलों में शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
भागलपुर में झमाझम बारिश और खुशनुमा मौसम
इसके साथ ही भागलपुर में पिछले कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. हालांकि, दिन के समय तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई, लेकिन शाम होते-होते अचानक काले बादल उमड़ने लगे और भारी वर्षा से शहर तरबतर हो गया.
जलजमाव और बाढ़ की स्थिति
साथ ही भागलपुर सहित अन्य जिलों में लगातार हो रही वर्षा के कारण कई जगहों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. कुछ जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति भी बनी हुई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भारी वर्षा के साथ-साथ बिजली गिरने की भी आशंका व्यक्त की है.
मौसम की स्थिति और तापमान
बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार शाम को 24 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं 84 प्रतिशत आर्द्रता के साथ, 7 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है. फिलहाल, अगले कुछ दिनों तक मौसम में वर्षा होने का अनुमान है.