Bihar Weather Update Today: बिहार में मानसून के सक्रिय होने से पूरे राज्य में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तर और दक्षिण इलाके के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जो अगले तीन दिनों तक पूरी तरह सक्रिय रहने की उम्मीद है. इस बीच, बिहार की छोटी से बड़ी नदियां फिर से उफान पर हैं, जिससे बाढ़ग्रस्त इलाकों के लोग अभी से अलर्ट हो गए हैं.
अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी बारिश
वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 48 घंटे तक राज्यभर में झमाझम बारिश होने के आसार हैं. मंगलवार को पश्चिमी बिहार और सीमांचल में तेज बारिश हुई, वहीं बुधवार को दक्षिण बिहार के जिलों में भारी बारिश की आशंका है. पिछले महीने मानसून के कमजोर होने से बिहार में बारिश का औसत 50 फीसदी तक घट गया था, जिससे सूखे की आशंका जताई जा रही थी. हालांकि, अब मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है, जिससे किसानों और आम लोगों के चेहरों पर रौनक लौट आई है.
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने की भविष्यवाणी, सियासी गलियारों में हलचल
आधा दर्जन जिलों में बारिश का अलर्ट
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार को छपरा और वैशाली समेत करीब आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, पटना से बेतिया और किशनगंज से भागलपुर तक कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात होने के आसार हैं. उत्तर बिहार के एक-दो जिलों को छोड़कर राज्यभर में वज्रपात का खतरा बना रहेगा, इसके लिए येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. अगले 48 घंटे के भीतर राज्य में झमाझम बारिश होने के आसार हैं.
इन जिलों में गिर सकता है ठनका
इसके साथ ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार को छपरा, सीवान, गोपालगंज, वैशाली, भोजपुर और किशनगंज जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी होती रहेगी. पटना मौसम केंद्र ने बेतिया (पश्चिम चंपारण), मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), गया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पटना, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, सारण (छपरा), सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है.
बाढ़ग्रस्त इलाकों में अलर्ट
इसके अलावा भारी बारिश और बाढ़ की आशंका के चलते राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोग सावधानी बरत रहे हैं और प्रशासनिक टीमें भी मुस्तैद हैं. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राहत कार्यों की तैयारी की जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
किसानों और आम जनजीवन पर प्रभाव
साथ ही मानसून की इस सक्रियता से किसानों के चेहरों पर खुशी लौट आई है. लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को राहत मिली है और खरीफ की फसल की बुआई में तेजी आई है. वहीं, आम लोगों के लिए भी बारिश राहत लेकर आई है, जिससे गर्मी से निजात मिल रही है. हालांकि, बाढ़ की संभावना को देखते हुए सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.