प्रदेश में बढ़ती गर्मी ने लोगों के लिए काफी परेशानी खड़ी कर दी है. मौसम विभाग ने मानूसन को लेकर कहा है कि बिहार में 20 जुलाई से बारिश होने की उम्मीद है. इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस बारिश से प्रदेश में बने हुए सूखे की संभावना भी खत्म हो जाएगी और लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी. बिहार में कम बारिश होने की बड़ी वजह ट्रफ लाइन का दक्षिण में होना है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब ट्रफ लाइन दक्षिण से उत्तर की ओर जल्द जा सकती है. जिसके बाद 19 जुलाई को उत्तर-पूर्व और उत्तर-मध्य के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं, बिहार में पिछले 36 घंटों में कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है. जिसमें पटना, किशनगंज, सीवान, भोजपुर, गोपालगंज, बांका, भोजपुर, बेगूसराय और सारण में बारिश हुई.
बीते गुरुवार प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट दर्ज हुई. मौसम विभाग के माने तो बिहार में अभी तक 194.6 mm दर्ज की गई है. वहीं, शुक्रवार की रात को बारिश के साथ तेज हवाऐं भी चली. जिसकी वजह से तापमान में काफी गिरावट देखी गई. फिलहाल राजधानी पटना का तापमान 36.8 डिग्री है.
Source : Gandharv Jha