Advertisment

Bihar Weather Update: जानिए कब मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर दिया ये संकेत

बिहार में अचानक से बढ़ी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं होने से आमजन को काफी दिक्कत हो रही है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
rain

18 जुलाई के बाद बारिश की संभावना जताई जा रही है.( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में अचानक से बढ़ी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं होने से आमजन को काफी दिक्कत हो रही है. मौसम विभाग (Weather Department) ने अब तापमान परिवर्तन को लेकर कुछ समय तक ऐसे ही स्थिर रहने की आशंका जताई है. जिसके कारण अभी पांच दिनों तक भारी बारिश (Heavy Rain) के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 18 जुलाई के बाद बारिश की संभावना जताई जा रही है.

फिलहाल मानसून की ट्रफ रेखा दूसरे राज्यों से गुजर रही है. जिसके कारण देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश हो रही है. वहीं बिहार, झारखंड और यूपी में लोगों को मानसूनी बारिश के लिए तरसना पड़ रहा है. 18 जुलाई के बाद बंगाल की खाड़ी ( Bay Of Bengal) में बदलाव हो सकती है. इसके बाद मानसून  में उतार- चढ़ाव की संभावना है. 

क्या है ट्रफ रेखा
पाकिस्तान और राजस्थान के बीच के क्षेत्र में जब लो प्रेशर सिस्टम बनता है, तब उससे निकलने वाली रेखा ट्रफ लाइन कहलाती है. यह लाइन अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी के साथ दोनों ओर से हवाएं खींचती है. इस वजह से मानसून सक्रिय होता है.

राजधानी पटना में मंगलवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि आर्द्रता 57 प्रतिशत तक रिकार्ड किया गया. वहीं, आने वाले दिनों में तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जिससे गर्मी के साथ उमस भी बढ़ सकती है. शहर में सुबह 8 बजे के बाद से तेज धूप निकल रही है. जिससे लोगों को अपने घरों के बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में 14 और 15 जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्की या ज्यादा बारिश होने की संभावना है. देश के अन्य राज्यों कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश हो रही है. जिससे कारण वहां के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं.

Source : Gaurav Pandit

Bihar Weather Update weather update today Bihar Weather bihar latest news rain in Bihar bihar rain Bihar Monsoon Update
Advertisment
Advertisment