जेडीयू के दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सदन में दिए भाषण पर आपत्ति जताई है. ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अपरिपक्व नेता हैं और अब जब वह नेता प्रतिपक्ष बन गए हैं तो उन्हें परिपक्व होना चाहिए. सदन में राहुल ऐसे बोल रहे थे जैसे कि किसी सभा को संबोधित कर रहे हैं. उनकी बातों में कोई सच्चाई नहीं है. ये सभी आरोप गलत है. ललन सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वह नेता प्रतिपक्ष बन चुके हैं तो उन्हें परिपक्व हो जाना चाहिए. बता दें कि सोमवार को सदन में बोलते हुए राहुल गांधी ने भाजपा को हिंदू का प्रतिनिधि बताते हुए कई टिप्पणियां की थी. इतना ही नहीं राहुल ने नीट पेपर लीक, अग्निवीर योजना से लेकर कई मुद्दों पर सरकार को घेरा था. हालांकि अब राहुल के भाषण पर कैंची चलाते हुए बड़े हिस्से को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- बिहार के डिप्टी सीएम अयोध्या में उतारेंगे अपनी पगड़ी, 21 महीने पहले खाई थी यह कसम
विजय सिन्हा ने भी की निंदा
ललन सिंह के अलावा बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि वे तीन बार से लॉन्च होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हो नहीं पा रहे हैं. पांच बार के सांसद रह चुके हैं, लेकिन वह जिस तरह से सदन में बोल रहे थे, सांसद बनने के लायक नहीं है. राहुल ने हिन्दुओं को आतंकवादी बताया जो भारतीयों का अपमान है.
चिराग पासवान ने भी राहुल पर बोला हमला
लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी राहुल गांधी के सदन में दिए गए भाषण की निंदा की और कहा कि नेता प्रतिपक्ष पद की एक गरिमा होती है, वे इस तरह के बयान नहीं दे सकते हैं. इसके साथ ही चिराग ने कहा कि राहुल सरकार का विरोध करते-करते शिवभक्तों का भी विरोध करने लगे हैं. मैं भी एक शिवभक्त हूं.
राहुल गांधी ने सदन में क्या कहा?
बता दें कि राहुल गांधी ने सदन में भाषण देते हुए कहा था कि बीजेपी वाले असली हिंदू नहीं है. राहुल ने करीब 90 मिनट का भाषण दिया. इसके बीच खुद प्रधानमंत्री ने दो बार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को 4 बार व अन्य मंत्रियों ने भी उठकर उनके भाषण पर आपत्ति जताई थी. सदन में भगवान शिव की तस्वीर लेकर राहुल ने कहा कि त्रिशूल हिंसा नहीं बल्कि अहिंसा का प्रतीक होता है. वहीं, विपक्ष की तरफ इशारा करते हुए राहुल ने कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे 24 घंटे हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत करते हैं.
HIGHLIGHTS
- ललन सिंह का राहुल गांधी पर पलटवार
- कहा- राहुल गांधी अपरिपक्व नेता हैं
- नेता प्रतिपक्ष बन गए हैं, तो परिपक्व होना चाहिए
Source : News State Bihar Jharkhand