Advertisment

क्या है H3N2 और कैसे बचें इस वायरस से ?

स्वास्थ्य समिति ने वायरस की रोकथाम को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है और एडवाइजरी सभी स्वास्थ्य संस्थानों को भी भेजा गया है. 

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Virus

H3N2 Virus( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत में H3N2 वायरस तेजी के साथ पैर पसार रहा है और अब बिहार में भी इसने दस्तक दे दी है. बिहार की राजधानी पटना में एक महिला वायरस से संक्रमित मिली है. वहीं, बिहार सरकार ने स्वास्थ्य महकमें को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है और वायरस से निबटने के लिए हर संभव जरूरी कदम उठाने एवं तैयारियों को पूरा करने का भी निर्देश दिया है. स्वास्थ्य समिति ने वायरस की रोकथाम को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है और एडवाइजरी सभी स्वास्थ्य संस्थानों को भी भेजा गया है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि H3N2 वायरस की पहचान क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है और किसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.

Advertisment

ये भी पढ़ें-H3N2 से जंग: पटना AIIMS में 30 बेड का Isolation Ward बनकर तैयार

क्या है H3N2?

H3N2 एक प्रकार का इफ्लूएंजा वायरस है इसे इफ्लूएंजा 'ए' वायरस भी कहा जाता है. ये सांस संबंधित वायरल है और इससे सबसे ज्यादा खतरा अस्थमा और लंग्स इन्फेक्शन के मरीजों के अलावा बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों को है. ऐसे में बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों की विशेष केयर करने की जरूरत है.

Advertisment

H3N2 के लक्षण

-एक सप्ताह या उससे अधिक समय तक तेज बुखार

-लंबे समय तक खासी रहना

-बलगम की परेशानी 

-नाक से पानी आना

-सिर में दर्द रहना

-उल्टी जैसा महसूस होना

-भूख कम लगना

-शरीर में दर्द बने रहना

H3N2 से बचाव

Advertisment

-खांसते, छींकते समय नाक-मुंह को अच्छी तरह से कवर करें

-हाथों को नियमित अंतराल पर पानी एवं साबुन से धोते रहे

-स्वंय को हाइड्रेट रखें

-पानी, फ्रूट, जूस और अन्य तरल पेय पदार्थ नियमित अंतराल पर लेते रहे

-नाक-मुंह छूने से बचें

-बुखार की स्थिति में पैरासिटामोल लें

-डॉक्टर की सलाह के बिना एंटीबायोटिक्स बिल्कुल भी ना लें

-सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें

HIGHLIGHTS

  • H3N2 वायरस से बचाव के तरीके
  • बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं को सावधान रहने की जरूरत
  • बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जारी की वायरस को लेकर एडवाइजरी
Advertisment

Source : News State Bihar Jharkhand

H3N2 what is H3N2 virus how to avoid H3N2
Advertisment
Advertisment