बिहार की राजनीति में कब क्या हो जाए, यह कोई नहीं जानता है. जब से राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी है तभी से तमाम विपक्षी नेता कहते आ रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार कभी भी NDA के साथ जा सकते हैं. कई बार तो इस पर बड़ा बखेड़ा खड़ा हुआ और JDU-RJD की ओर से तीखी प्रतिक्रिया भी आयी, लेकिन अब खुद नीतीश कुमार ने ऐसा बयान दे दिया है जिससे बिहार में सियासी बवाल मच सकता है.
मनमोहन सिंह सरकार को कोसा
मौका भी बड़ा था. मोतिहारी में महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने खुले मंच से कहा कि जब वो तक जिंदा हैं, तब तक BJP नेताओं से दोस्ती बनी रहेगी. खास बात ये रही कि इस दौरान मंच पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और तमाम बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में सीएम नीतीश कुमार ने मोदी सरकार का आभार जताया और केंद्र की मनमोहन सिंह की सरकार को कोसा भी. जिसके बाद ये सवाल ये उठता है कि दोस्ती में इस दूरी के सियासी मायने क्या है?
यह भी पढ़ें : Bihar Politics: तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार, सम्राट चौधरी बोले- हमारी पार्टी RJD नहीं है
बयान पर सीएम नीतीश कुमार की सफाई
वहीं, बीजेपी से दोस्ती वाले बयान पर सीएम नीतीश कुमार की सफाई सामने आई है. नीतीश कुमार ने कहा कि बयान का गलत मतलब निकाला गया. हम सबकी तारीफ करते रहते हैं. हमने पुराने साथियों की तारीफ की थी.
उठ रहे सवाल
- बीजेपी से दोस्ती के नीतीश के बयान के क्या मायने है ?
- क्या बीजेपी के साथ नीतीश की फिर से नजदीकियां बढ़ रही हैं?
- क्या महागठबंधन में अंदर ही अंदर कुछ ठीक नहीं चल रहा है?
- क्या 2024 में बिहार में एक बार फिर नए समीकरण दिखाई देंगे?
- क्या इंडिया गठबंधन में भूमिका को लेकर नीतीश खफा है?
महज संयोग?
- 2013 में दूसरा कृषि रोड मैप का शुभारंभ हुआ था.
- नीतीश कुमार ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को बुलाया था.
- प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति बनने में भी जेडीयू ने समर्थन दिया था.
- इसके कुछ महीने बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया था.
- 2017 में तीसरा कृषि रोड मैप लाया गया.
- तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था शुभारंभ.
- नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ रहते हुए दिया था समर्थन.
- कृषि रोड मैप के कुछ महीने बाद फिर से एनडीए में शामिल हो गए थे.
HIGHLIGHTS
- BJP के साथ नीतीश को दोस्ती आयी याद
- हम ये साथ कभी नहीं छोड़ेंगे- नीतीश कुमार
- 'जब तक जिंदा हैं, तब तक दोस्ती बनी रहेगी'
- सीएम ने खुले मंच से जताया PM मोदी का आभार
Source : News State Bihar Jharkhand