पेट्रोल डीजल को लेकर बिहार में कीमतें जारी की गई है. तेल के दामों में कल के मुकाबले आज कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है. पटना, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, बेगूसराय समेत राज्य के अधिकतर शहरों में तेल के दाम स्थिर हैं. हालांकि, गया और मुजफ्फरपुर में तेल की कीमतों में हल्का उछाल देखने को मिला है. आज पटना में डीजल 94.04 रुपए में मिल रहा है. वहीं पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपए प्रति लीटर है. जबकि राज्य के दूसरे जिलें मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 108.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
इसके अलावा भागलपुर जिले में पेट्रोल 108.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल 95.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. साथ ही गया जिले में पेट्रोल 108.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल 95.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं राज्य के सीमांचल में स्थित पूर्णिया में पेट्रोल 108.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
हालांकि, गया में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. मुजफ्फरपुर में भी पेट्रोल के भाव 4 पैसे और डीजल के 3 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं. हालांकि इस बढ़ोतरी से ग्राहकों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
पटना समेत अन्य जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल रु.प्रति लीटर डीजल रु. प्रति लीटर
अररिया 109.23 95.88
अरवल 107.81 94.57
औरंगाबाद 108.68 95.38
बांका 108.84 95.51
बेगूसराय 106.95 93.74
भागलपुर 108.31 95.01
भोजपुर 107.89 94.65
बक्सर 108.55 95.27
दरभंगा 107.91 94.65
पू. चंपारण 108.64 95.35
गया 108.31 95.04
गोपालगंज 108.77 95.46
जहानाबाद 107.74 94.51
जमुई 108.96 95.65
कैमूर 109.04 95.72
कटिहार 108.70 94.38
खगड़िया 107.59 94.34
किशनगंज 109.35 95.99
लखीसराय 108.24 94.97
मधेपुरा 108.17 94.89
मधुबनी 108.63 95.32
मुंगेर 109.15 95.80
मुजफ्फरपुर 108.06 94.78
नालंदा 107.65 94.42
नवादा 108.35 95.07
पटना 107.24 94.04
पूर्णिया 108.71 95.39
रोहतास 108.77 95.47
सहरसा 108.07 94.79
समस्तीपुर 107.39 94.15
सारण 108.26 94.98
सीवान 108.68 95.38
शेखपुरा 108.56 95.27
शिवहर 108.56 95.25
सीतामढ़ी 108.44 95.14
सुपौल 108.88 95.55
वैशाली 107.30 94.09
प. चंपारण 109.42 96.08
सरकारी निर्देशानुसार तेल के दाम में प्रतिदिन बदलाव होते है. जिसके कारण तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी करती है. नए रेट प्रतिदिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते है. तेल के दाम में भाव बढ़ने के कई कारण होते है. इसमें डीलर कमीशन, वैट, एक्साइज ड्यूटी के अलावा अन्य चीजें जुड़ी होती है. इस वजह इसके दाम इतने अधिक होते है.
Source : News Nation Bureau