Bihar Politics: बिहार में कौनसी पार्टी कर रही है धर्म विशेष की राजनीति? एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप

बिहार में पिछले कई महीनों में हुए सांप्रदायिक घटना को लेकर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया तो वहीं सत्ता पक्ष बीजेपी पर धर्म विशेष की राजनीति का आरोप लगा रही है.

author-image
Jatin Madan
New Update
bihar politics news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में पिछले कई महीनों में हुए सांप्रदायिक घटना को लेकर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया तो वहीं सत्ता पक्ष बीजेपी पर धर्म विशेष की राजनीति का आरोप लगा रही है. इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच साल 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है. ऐसे में दोनों ही तरफ से विकास का एजेंडा गायब दिख रहा है. बिहार में पिछले कई महीनों में हुए सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा हमलावर हैं.

सत्ता पक्ष का बीजेपी पर आरोप

विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कई सवाल खड़े किए. जिसका सत्ता पक्ष ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर ही धर्म विशेष की राजनीति का आरोप लगा दिया. जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि बीजेपी के पास विकास के मुद्दे नहीं बचे हैं और न ही जनता के सरोकार के मुद्दे बचें हैं. वो केवल धर्म की राजनीति करती है. मणिपुर में हो रही हिंसा बीजेपी को नहीं दिखती. उल्टा नीतीश सरकार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन इनकी विभाजनकारी नीतियों को महागठबंधन बिहार में सफल नहीं होने देगी.

धर्म विशेष की राजनीति का लगाया आरोप

सत्ता पक्ष के तरकश से निकल रहे शब्दों के बाण का बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता संतोष पाठक ने कहा कि इस बात में कहीं संदेह नहीं है कि महागठबंधन की सरकार लगातार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. देश के 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री की योजनाओं से जो लाभ मिला है उसमें केंद्र सरकार ने जाति और धर्म नहीं देखा. ये लोग सद्भावना फैलाने की बात करते हैं, लेकिन उसका गला भी घोंटने का काम यही लोग करते हैं. इनको झूठ की फसल काटनी है. इसलिए खास समाज के लोगों को अपने साथ जोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पटना चिड़ियाघर में लोग कर सकेंगे ‘बघीरा’ का दीदार, मंत्री तेजप्रताप यादव ने किया शुभारंभ

नीतीश सरकार पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप

बहरहाल, सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार इन मुद्दों को लेकर टकराते रहते हैं. लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही ये मुद्दा एक बार फिर से तेज होता नजर आ रहा है. पिछले दिनों बिहार में हुए सांप्रदायिक घटनाओं में बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई हुई है. जिसको लेकर बीजेपी नीतीश सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगा रही है तो वहीं महागठबंधन की सरकार इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हिंदू मुस्लिम करने का आरोप लगा रही है.

HIGHLIGHTS

  • सत्ता पक्ष का बीजेपी पर आरोप
  • धर्म विशेष की राजनीति का लगाया आरोप
  • बीजेपी ने आरोपों पर किया पलटवार 
  • नीतीश सरकार पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News RJD JDU bihar politics news Bihar BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment