सीनियर IAS अधिकारी हरजोत कौर के विवादित बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने सख्ती दिखाई है. नीतीश कुमार ने हरजोत कौर के खिलाफ एक्शन की बात कही है. दरअसल, एक लड़की ने हरजोत कौर से सैनेटरी पैड की मांग को लेकर अपनी बात रखी थी, जिसके बाद हरजोत कौर ने उसे पाकिस्तान जाने की सलाह दी थी. वहीं, इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग भी एक्शन में नजर आ रहा है. आयोग ने हरजोत कौर से स्पष्टीकरण मांगा है और जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया है.
जानिए कौन हैं IAS हरजोत कौर महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशत हरजोत कौर बिहार कैडर की 1992 बैच की IAS हैं. पूर्व में हरजोत, खान और भू-विज्ञान विभाग और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सचिव के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं.
आपको बता दें कि सीनियर आईएएस अधिकारी हरजोत कौर से स्कूल की एक छात्रा ने सेनेटरी पैड को लेकर मांग की. छात्रा की मांग थी कि क्या सरकार 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड मुहैया नहीं करा सकती..तो महिला आईपीएस अधिकारी ने अजीबो-गरीब जवाब दिया था और एक महिला अधिकारी हरजीत कौर का जवाब ही अब सवालों में है. जवाब में तो हरजीत कौर ने यहां तक कह दिया कि जब इस तरह सरकार से मांग करोगी तो पाकिस्तान चली जाओ. वहीं, सेनेटरी पैड पर IPS अधिकारी हरजीत कौर ने कहा कि सरकार सेनेटरी पैड दे सकती है तो जूते-चप्पल की मांग होगी. फिर परिवार नियोजन के लिए भी डिमांड की जाएगी तो कल को कंडोम भी लोग मांगने लगेंगे, तो वो भी देंगे. देखिए पूरा वीडियो...