Advertisment

कौन हैं फ्री कंडोम वाला बयान देने वाली IAS हरजोत कौर? जिन पर सीएम नीतीश कुमार ने दिखाई सख्ती

सीनियर IAS अधिकारी हरजोत कौर के विवादित बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने सख्ती दिखाई है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
ias harjot kaur

नीतीश कुमार ने हरजोत कौर के खिलाफ एक्शन की बात कही है.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

सीनियर IAS अधिकारी हरजोत कौर के विवादित बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने सख्ती दिखाई है. नीतीश कुमार ने हरजोत कौर के खिलाफ एक्शन की बात कही है. दरअसल, एक लड़की ने हरजोत कौर से सैनेटरी पैड की मांग को लेकर अपनी बात रखी थी, जिसके बाद हरजोत कौर ने उसे पाकिस्तान जाने की सलाह दी थी. वहीं, इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग भी एक्शन में नजर आ रहा है. आयोग ने हरजोत कौर से स्पष्टीकरण मांगा है और जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया है. 

जानिए कौन हैं IAS हरजोत कौर 
महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशत हरजोत कौर बिहार कैडर की 1992 बैच की IAS हैं. पूर्व में हरजोत, खान और भू-विज्ञान विभाग और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सचिव के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं.

आपको बता दें कि सीनियर आईएएस अधिकारी हरजोत कौर से स्कूल की एक छात्रा ने सेनेटरी पैड को लेकर मांग की. छात्रा की मांग थी कि क्या सरकार 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड मुहैया नहीं करा सकती..तो महिला आईपीएस अधिकारी ने अजीबो-गरीब जवाब दिया था और एक महिला अधिकारी हरजीत कौर का जवाब ही अब सवालों में है. जवाब में तो हरजीत कौर ने यहां तक कह दिया कि जब इस तरह सरकार से मांग करोगी तो पाकिस्तान चली जाओ. वहीं, सेनेटरी पैड पर IPS अधिकारी हरजीत कौर ने कहा कि सरकार सेनेटरी पैड दे सकती है तो जूते-चप्पल की मांग होगी. फिर परिवार नियोजन के लिए भी डिमांड की जाएगी तो कल को कंडोम भी लोग मांगने लगेंगे, तो वो भी देंगे. देखिए पूरा वीडियो...

Source : News Nation Bureau

Bihar News CM Nitish Kumar IAS Harjot Kaur
Advertisment
Advertisment