Advertisment

बिहार में छा गए मुन्ना कुमार, 138 लोगों के एक ही पिता का क्या है रहस्य?

Father of 138 Child: बिहार के मुन्ना कुमार इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. वो भी इसलिए क्योंकि वो 138 हिंदु-मुस्लिम लोगों के पिता हैं. यह खबर जानकर हर कोई हैरान है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
old man

बिहार में छा गए मुन्ना कुमार

Advertisment

Father of 138 Child: बिहार के मुन्ना कुमार अंकित इन दिनों खबरों में बने हुए हैं. हर कोई मुन्ना कुमार के बारे में सुनकर हैरान है और हो भी क्यों ना. अगर कोई व्यक्ति 138 लोगों का पिता हो तो यह तो हैरान कर देने वाली बात ही है. वो सिर्फ मुन्ना कुमार के बच्चे हिंदू-मुस्लिम दोनों ही धर्म से ताल्लुक रखते हैं. सुनकर आप भी चौंक गए होंगे, लेकिन ऐसा हुआ है तो सिर्फ मतदाता सूची में हुई भारी गड़बड़ी से. 

138 लोगों के एक ही पिता

दरअसल, मुजफ्फरपुर में तिरहुत स्नातक उपचुनाव के मतदाता सूची में कुल 724 वोटर्स हैं और उनमें से 138 लोगों के पिता का नाम मुन्ना कुमार अंकित लिखा हुआ है. यह मामला औराई प्रखंड के बूथ संख्या 54 की है. औराई प्रखंड कार्यालय के द्वारा 724 वोटर्स की सूची जारी की गई है. इस सूची में इतनी भारी गलती सामने आई है कि 138 लोगों के पिता का नाम मुन्ना कुमार लिखा हुआ है.

यह भी पढ़ें- कहीं आप भी तो नहीं हो रहे ट्रेन Ticket Tampering का शिकार? जानें कैसे

हिंदू-मुस्लिम सभी धर्मों के बच्चे के पिता की चर्चा

मतदाता सूची का प्रकाशन भी किया जा चुका है और अब इसमें अंतिम प्रकाशन के बाद सुधार भी नहीं किया जा सकता है. दरअसल, जिस भी मतदाता के पिता का नाम एम अक्षर से है, उसमें यूनिकोड फॉन्ट की वजह से मुन्ना कुमार प्रिंट हो गया. अधिकारी इसे कंप्यूटर एरर बता रहे हैं. 5 दिसंबर को बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन का चुनाव होने वाला है और 9 दिसंबर को इसका रिजल्ट आएगा.

एक गलती पड़ी भारी

इस मामले में तिरहुत प्रमंडल अधिकारी का कहना है कि चुनाव के बाद इस गलती को सही कर दिया जाएगा. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन की वजह से अब इसे सुधारा नहीं जा सकता है. अधिकारी इसे सुधारने की बात तो कर रहे हैं लेकिन इस तरह से बिना देखें मतदाता सूची जारी कर देना, इस बड़ी लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा? इतनी बड़ी गलती को सिर्फ कंप्यूटर एरर कैसे कहा जा सकता है? 

 

trending news Viral News munna kumar Father of 138 Child Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment