नियुक्ति पत्र को लेकर किसने काम किया यह नीतीश कुमार क्यों नहीं बताते: मीसा भारती

आरजेडी सांसद मीसा भारती ने नीतीश कुमार के बयान पर किया पलटवार, कहा- मैं यह चाहती हूं कि बार-बार नीतीश कुमार यह गलती करें. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
misa bharti in bihar

misa bharti in bihar

Advertisment

RJD से सांसद मीसा भारती से जब पूछा गया कि आज बिहार उपचुनाव के दौरान सीएम नीतीश ने  एक बार फिर लोगों से इस बात के लिए माफी मांगी कि अब हम RJD के साथ नहीं जाएंगे इस पर मीसा भारती ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार में जब तेजस्वी नीतीश कुमार के साथ थे तो नियुक्ति पत्र किसने बांटा. नियुक्ति पत्र को लेकर किसने काम किया यह नीतीश कुमार क्यों नहीं बताते उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही रहते थे कि तेजस्वी यादव कहां से 10 लाख लोगों  को नौकरी देगा कहां से पैसा लेगा लेकिन तेजस्वी यादव ने कर दिखाया. मैं यह चाहती हूं कि बार-बार नीतीश कुमार यह गलती करें. इससे बिहार के लोगों का भला होगा. 

क्यों नहीं नियुक्ति पत्र बांट रहे थे

उन्होंने कहा कि 20 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. क्यों नहीं नियुक्ति पत्र बांट रहे थे. हमारे उनके साथ जाने के बाद ही नियुक्ति पत्र क्यों बंटी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को माफी मांगनी है तो अपने नेताओं से ही मांग ले फोन करके मांग ले हमारे घर जाकर मांग ले. बिहार की जनता से   क्यों माफी मांग रहे हैं क्या इसे बिहार के लोगों को रोजगार मिलेगा. क्या इससे बिहार के लोगों के लिए फैक्ट्री खुलेगी.

उन्होंने कहा कि लग रहा है कि अंदर कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसीलिए बार-बार बता रहे हैं. उन्होंने अमित शाह के इस बयान पर की. राहुल गांधी और विपक्ष के लोग ओबीसी को एकजुट नहीं  होना देना चाहते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि हमने जातिगत गणना कराई. उन्होंने कहा कि हम लोगों  ने अनुपात में आरक्षण भी बढ़ाया और किसकी सरकार गई. सुप्रीम कोर्ट कौन गया. 

जनता में भरम नहीं फैलाना चाहिए आप सिर्फ इतना बता दीजिए की उपचुनाव में प्रचार करने जाइए जनता में जाइए जनता की बात कीजिए. बिहार में फैक्ट्री कब लगाएंगे. प्रधानमंत्री दरभंगा आ रहे हैं उनसे भी सवाल किया जाए ध्यान उधर जाएगा. चीनी मिल पर कुछ बोलेंगे कब चाय पियेंगे. झारखंड में चुनाव के दौरान आईटी के हेमंत सोरेन के निजी सचिव के घर पर हुए हमले पर उन्होंने कहा कि यह इनकम टैक्स सीबीआई को कोई पूछ नहीं रहा है. हमें तो लग रहा है कि आप यहां   क्यों नहीं पड़ रहा है. अपने भाई के बर्थडे पर उन्होंने कहा कि मैं तो आशीर्वाद देता हूं हमारी उम्र उनके उनको लग जाए और कम से कम बिहार के लोगों भारत के लोगों से मैं कहूंगी कि आप     लोग सब मिलकर उनका आशीर्वाद दें और ताकि वह अच्छा काम कर सके. 

बहुत सारे नेता बहुत कुछ बोल रहे हैं: मीसा 

बिहार में चार सीटों पर चुनाव पर उन्होंने कहा कि मैं दवा तो नहीं करती हूं और लोगों की तरह लेकिन हम लोग जनता के मुद्दे पर काम करते हैं और हमने करके दिखाया है इस विश्वास से हम कहते हैं की जनता हम पर भरोसा करेंगी और चारों उम्मीदवार इंडिया गठबंधन के जो है उनकी जीत सुनिश्चित होगी. अमित शाह बयान पार्क मुसलमान को इस देश में आरक्षण नहीं मिलेगा जब तक भाजपा है उन्होंने कहा कि इससे किसी का भला नहीं होगा आप भ्रमित कर सकते हैं लेकिन इससे किसी का भला नहीं होने वाला है बहुत सारे नेता बहुत कुछ बोल रहे हैं घूम रहे हैं मैं इसकी चर्चा नहीं करना चाहती

newsnation RJD Misa Bharti Newsnationlatestnews misa bharti family rjd misa bharti
Advertisment
Advertisment
Advertisment