बिहार में चुनाव प्रचार कर सकेंगे लालू यादव? जमानत पर सुनवाई आज

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनावी शोर हर तरफ गूंज रहा है. मगर इस बार के चुनाव में बिहार के लोगों को लालू प्रसाद यादव की कमी खल रही है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Lalu Prasad Yadav

बिहार में चुनाव प्रचार कर सकेंगे लालू यादव? जमानत पर सुनवाई आज( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनावी शोर हर तरफ गूंज रहा है. मगर इस बार के चुनाव में बिहार के लोगों को लालू प्रसाद यादव की कमी खल रही है. अपने गंवई अंदाज और बेबाक बयानी से राजनीति में पहचान बनाने वाले लालू के अभी चारा घोटाले में जेल में सजा काट रहे हैं. हालांकि चुनाव के मद्देनजर लालू ने झारखंड हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई है, जिस पर आज सुनवाई होनी है.

यह भी पढ़ें: रामविलास पासवान LIVE: सम्मान में राजकीय शोक आज, आधा झुका रहेगा तिरंगा

चारा घोटाले से जुड़े चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू को सीबीआई कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी. इस मामले में उन्होंने जमानत के लिए अर्जी लगाई है. इससे पहले उन्हें चारा घोटाला के तीन मामलों में जमानत दी गई थी. लालू यादव के वकील के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री ने इस आधार पर जमानत के लिए आवेदन किया है कि उन्होंने सजा की आधी अवधि जेल में बिताई है.

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू 23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं. लालू को मई 2018 में इलाज के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी, जिसे बाद में झारखंड हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था. अगस्त 2018 से उनका रिम्स में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: 'बिहार में का बा' गाने की सिंगर नेहा सिंह राठौर बनीं सोशल मीडिया स्टार

अहम बात यह है कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के अस्तित्व के लिए इस बार का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. कहीं न कहीं चुनाव के लिए लालू अपने दोनों बेटों तेजप्रताप और तेजस्वी यादव पर पूरी तरह से भरोसा नहीं कर सकते. क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान राजद को बिहार में एक भी सीट नहीं मिली. ऐसे में अब अगर लालू यादव को जमानत मिलती है तो वह पार्टी नेताओं में जोश भरने के साथ-साथ बिहार की जनता के दिल में जगह बनाने की काम करेंगे.

Lalu Yadav RJD लालू यादव राजद Bihar Election 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment