Advertisment

क्या बिहार में बदल जाएगा समीकरण, रुझानों में बहुमत के आंकड़े के नीचे आया एनडीए

बिहार में समीकरण बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. एनडीए बहुमत से नीच आने लगी है. वहीं महागठबंधन की सीट आगे बढ़ रही है. 

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
nitish kumar

रुझानों में बहुमत के आंकड़े के नीचा आया एनडीए( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में समीकरण बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. एनडीए बहुमत से नीच आने लगी है. वहीं महागठबंधन की सीट आगे बढ़ रही है. रुझानों की मानें तो एनडीए 120 सीट पर आगे चल रही है. वो बहुत से 3 सीट पीछे चली गई है. वहीं महागठबंधन को 115 सीट मिलती दिख रही है. वहीं अन्य को 8 सीट मिल रही है.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक 3 सीटों पर 200 वोटों का अंतर, 9 सीटों पर 500 वोटों का अंतर, 17 सीटों पर 1000 वोटों का अंतर,  33 सीटों पर 2000 वोटों का अंतर, 48 सीटों पर 3000 वोटों का अंतर और 68 सीटों पर 5000 वोटों का अंतर है. 

इसे भी पढ़ें:अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष अजित चौधरी का दावा, बिहार का सीएम बीजेपी से

जानकारी की मानें तो इस वक्त नीतीश कुमार के आवास पर एक बैठक चल रही है. बैठक में बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी और भूपेंद्र यादव भी मौजूद हैं. वहीं दूसरी ओर शाम 7 बजे तक करीब 75 फीसदी वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. 

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar BJP Bihar Election 2020 bihar election result 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment