दहेज प्रथा को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. कई योजनाएं भी बनाई गई है, लेकिन फिर भी ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला समस्तीपुर से है. जहां देहज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई है और उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. परिजनों का आरोप है कि महिला को शादी के बाद ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. उसके साथ आये दिन मारपीट की जाती थी. जिसके बाद आज उसकी हत्या कर दी गई है.
रेलवे ट्रैक पर महिला का शव हुआ बरमाद
घटना वारिसनगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव की है. जहां रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव बरमाद हुआ है. मृतिका की पहचान मंजू देवी के रूप में की गई है. मृतिका के परिजनों ने बताया कि 3 साल पहले बड़े ही धूमधाम से मेरी बेटी की शादी मुकेश शाह के साथ हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही दो लाख रुपये और बाइक की मांग की जाने लगी. जिसके लिए ससुराल वाले मिलकर उसे प्रताड़ित करते थे. उसके साथ मारपीट भी करते थे और जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने मेरी बेटी को मौत के घाट उतार दिया और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया ताकि किसी को भी शक ना हो. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी का बयान दर्ज कर लिया गया है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- देहज के लिए नवविवाहिता की कर दी गई हत्या
- शव को रेलवे ट्रैक पर दिया गया फेंक
- शादी के बाद ही दहेज के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित
- 3 साल पहले बड़े ही धूमधाम से हुई थी शादी
Source : News State Bihar Jharkhand