Advertisment

बिहार में 15 रुपये के लिए महिला की काट दी गई 'नाक', हालत गंभीर

Bihar News: बिहार में महज 15 रुपये के लिए एक महिला की नाक काट दी गई. घटना ने सबको हैरान कर के रख दिया है. पीड़िता की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nose
Advertisment

Bihar News: बिहार से फिर एक बार हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां महज 15 रुपये के लिए एक महिला की नाक काट दी गई. नाक कटने के बाद महिला का काफी खून बह गया और उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि नाक काटने की वजह से काफी खून बह गया है और कटे नाक को रिपयेर करने की बात कही.

15 रुपये के लिए महिला की काट दी नाक

यह घटना बिहार के अररिया की है. पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि फिलहाल पीड़िता की हालत सामान्य नहीं है. स्थिति सामान्य होने के बाद महिला का बयान दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपने मायके आई थी.

पीड़िता की स्थिति गंभीर

इस दौरान उसके बच्चे बगल की दुकान जमशेद के यहां से 15 रुपये का चिप्स और कुरकुरे लेने गए थे. उस समय महिला के पास पैसे नहीं थे तो उसने उधार ही ले लिया. वहीं, दोबारा जब महिला जमशेद के दुकान पर कुछ लेने के लिए पहुंची तो दोनों के बीच 15 रुपये के उधार के लिए विवाद शुरू हो गया. 

यह भी पढ़ें- शिवसेना के विभाजन के बाद पहली बार शिंदे और ठाकरे विधानसभा चुनाव में आमने-सामने, जानिए कौन किस पर है भारी?

घटना के बाद से आरोपी फरार

दुकानदार ने तुरंत महिला से पैसे मांगे तो उसने इनकार कर दिया. इसे लेकर दुकानदार और महिला के बीच बहस होने लग गई. इतने में जमशेद के पिता नसरुद्दीन विवाद के बीच में आया और उसने महिला पर फरसा से हमला कर दिया. इस हमले में पीड़िता की नाक ही काट दी. नाक कटने के बाद महिला दर्द से चीखने लगी. जैस ही पीड़िता के परिजनों को इसकी जानकारी मिली, वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी बेटी को अस्पताल लेकर गए.

अस्पताल में महिला का इलाज जारी

पीड़िता की पहचान बुलबुल खातून के रूप में हुई है. घटना पर महिला के मामा इमरान और चाचा ताहिर ने कहा कि सिर्फ 15 रुपये के लिए हमारी बेटी का नाक काट दिया गया. वहीं, घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. महिला का फिलहाल इलाज चल रहा है. पीड़िता की स्थिति सामान्य होने का बाद आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की जाएगी. 

Bihar News Crime news Araria News Crime Araria Araria News Woman's nose chopped off for Rs 15
Advertisment
Advertisment
Advertisment