बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री बिहार आने वाले हैं और उनके दौरे को लेकर सियासी जंग जारी है. इस बीच बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एक विवादित बयान दे डाला है. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने महिलाओं के प्रति विवादित बयान देते हुए कहा कि बागेश्वर बाबा के दरबार में जाने से महिलाओं के कपड़े खुल जाते हैं. महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो 4 मई का बताय जाता रहा है. हालांकि, वीडियो की सत्यता की पुष्टि न्यूज स्टेट बिहार झारखंड नहीं करता.
मिली जानकारी के मुताबिक, गया के फतेहपुर में बिहार के सहकारिता मंत्री डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा के दरबार में जाने से वहां पर महिलाओं का कपड़े खुल जाते हैं..ये वीडियो 4 मई की बताया जा रहा है.
आसाराम जैसा होगा बागेश्वर वाले बाबा का हाल: अशोक चौधरी
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच जेडीयू कोटे से मंत्री ने भी धीरेंद्र शास्त्री की तुलना आशाराम से कर डाली है. दरअसल , जेडीयू कोटे से मंत्री और सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले नेता अशोक चौधरी से जब बागेश्वर बाबा से जुड़ा सवाल किया गया और बताया गया कि उनका कार्यक्रम पटना में है तो उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा के आगमन से कोई फर्क मुझे या बिहार को नहीं पड़ेगा आसाराम भी पटना आए थे उनका क्या हाल हुआ सभी जानते हैं. आशाराम अभी किस हाल में है वो सभी को मालूम है. जिन्हें इन जैसे बाबाओं का स्वागत करना है वह करे, हमलोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता.
वहीं, बजरंग दल को बैन करने से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि, बजरंज दल के लोग धार्मिक उन्माद फैलाने का काम करते है और यही कारण है कि कांग्रेस द्वारा उसे अपने चुनावी एजेंडे में बैन करने की बात कही गई है. कोई बजरंग लिखवा लेने से हनुमान जी का अनुयायी नहीं बन जाता. ये सब पाखंडी हैं और इनका हाल मुंह में राम बगल में छूरा रखने वाला है. अगर जनता हमारे साथ आएगी तो हम इन्हें जरूर सबक सिखा सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव का विवादित बयान
- महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान
- बागेश्वर बाबा के बहाने की आपत्तिजनक टिप्पणी
- बोले-बागेश्वर दरबान जाने पर खुल जाते हैं महिलाओं के कपड़े
Source : News State Bihar Jharkhand