सड़क पार कर रहे बुजुर्ग पर महिला पुलिस कर्मियों ने बरसाए डंडे, वीडियो हुआ वायरल
एक बुजुर्ग व्यक्ति पर दो महिला पुलिस कर्मियों द्वारा ताबड़तोड़ लाठियों से हमला किया गया . बुजुर्ग व्यक्ति बार-बार ये पूछा जा रहा है कि मेरी गलती क्या है उसके बाद भी 2 महिला पुलिसकर्मी बुजुर्ग पर दनादन लाठियां चटकाते रहती हैं.
कैमूर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसने पुलिस प्रशासन पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है. 2 महिला पुलिसकर्मी अपना रौब दिखाने में इंसानियत भी भूल गई. एक बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई गई वो भी बस इसलिए क्योंकि उसने अपने हक की बात कर ली थी जो उन्हें बुरी लग गई. बुजुर्ग बार बार ये पूछता रहा कि मेरी गलती क्या है लेकिन वो नहीं रुकी बस लाठियां बरसाती रही थी . जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
महिला पुलिस कर्मियों ने बुजुर्ग के उम्र का भी नहीं रखा ख्याल
मामला कैमूर जिले के भभुआ शहर का है. जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति पर दो महिला पुलिस कर्मियों द्वारा ताबड़तोड़ लाठियों से हमला किया गया . बुजुर्ग व्यक्ति बार-बार ये पूछा जा रहा है कि मेरी गलती क्या है उसके बाद भी 2 महिला पुलिसकर्मी बुजुर्ग पर दनादन लाठियां चटकाते रहती हैं. महिला पुलिस कर्मी द्वारा बुजुर्ग के उम्र का भी ख्याल नहीं रखा गया. वायरल वीडियो भभुआ शहर के मंडल कारा के पास का बताया जा रहा जो की अब तेजी से वायरल हो रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बुजुर्ग किसी निजी विद्यालय का शिक्षक है जो विद्यालय में पढ़ा कर वापस घर लौट रहा था तभी सड़क जाम थी और उस दौरान वह सड़क को पार करने लगा. सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा होने के कारण फुटपाथ पर चलना मुश्किल था. इसके बाद महिला पुलिस कर्मियों द्वारा बुजुर्ग को बोला जाने लगा और दोनों तरफ से बहस शुरू हो गई. फिर महिला सिपाहियों ने इसे अपने आन पर ले लिया और बुजुर्ग पर दे दनादन लाठियां भांजी जाने लगी. फिलहाल अभी तक भभुआ थाने में बुजुर्ग की तरफ से आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं, भभुआ डीएसपी ने इस मामले में बताया कि एक वीडियो वायरल होने की बात सामने आई है जांच किया जा रहा है जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.
रिपोर्ट - रंजन त्रिगुण
HIGHLIGHTS
2 महिला पुलिस कर्मियों ने बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ बरसाई लाठियां
सड़क पार कर रहा था बुजुर्ग तब ही महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें पकड़ लिया