Wrestlers Protest: विपक्षी पार्टियों की मीटिंग से पहले महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन, आज निकालेगा कैंडिल मार्च

दिल्ली में पहलवान आंदोलन पर है और बिहार में पहलवानों के समर्थन में सियासी घमासान शुरू हो गया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
mahagathbandhan bihar

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली में पहलवान आंदोलन पर है और बिहार में पहलवानों के समर्थन में सियासी घमासान शुरू हो गया है. आंदोलन पर बैठे पहलवानों का समर्थन कर सियासी कुश्ती का खेल जारी है और इस सियासी कुश्ती के खेल में पटखनी बीजेपी को ही देने की तैयारी है. दिल्ली में पहलवानों के आंदोलन की आग अब बिहार भी पहुंच चुकी है. पहलवानों का महागठबंधन का साथ मिला है. विपक्षी पार्टियों की मीटिंग से पहले महागठबंधन का ये शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है. आज पटना में महागठबंधन कैंडिल मार्च निकालेगा. महिला पहलवानों के पक्ष में निकलने वाला ये कैंडिल मार्च इनकम टैक्स गोलंबर से डाक बंगला चौराहा तक जाएगा.

महागठबंधन के कैंडल मार्च में कौन-कौन शामिल?

  • RJD
  • JDU
  • HAM
  • कांग्रेस
  • CPI
  • CPI(ML)
  • CPM

महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन

आंदोलन पर बैठे पहलवानों का आरोप बीजेपी सांसद पर है और पहलवानों का समर्थन कर महागठबंधन बीजेपी को सियासी पटखनी देने की तैयारी कर रही है. पहलवानों के समर्थन के साथ-साथ केंद्र सरकार के खिलाफ महागठबंधन की रणनीति भी तैयार है. सबसे पहले आज महिला पहलवानों के पक्ष में कैंडिल मार्च निकला जाएगा. उसके बाद 15 जून को केंद्र सरकार के खिलाफ जातिगत जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी पर प्रदर्शन होगा. किसानों की आय दोगुनी करने की मांग को लेकर भी प्रदर्शन किया जाएगा. सभी जिलों और प्रखंडों में धरना प्रदर्शन होगा. महागठबंधन का मकसद केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता के बीच लाना है.

यह भी पढ़ें : बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा-'झारखंड में हालत पिछलग्गू जैसी'

महागठबंधन की तैयारी को बीजेपी का जवाब

अब पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च कर बीजेपी को घेरने की महागठबंधन की तैयारी है तो जवाब बीजेपी के पास भी है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि विपक्षी दलों के पास मोदी सरकार के खिलाफ मुद्दे बचे नहीं तो खिलाड़ियों की आड़ में सियासी दांव खेलने की नौबत आ गई है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जिस बीजेपी सांसद के खिलाफ पहलवान यौन शोषण के आरोप लगाये हैं उन पर बकायदा मामले दर्ज किये जा चुके हैं. जांच चल रही है तो कैंडल मार्च के जरिये इस आंच को भड़काने की कोशिश भी नाकाम होगी.

HIGHLIGHTS

  • विपक्षी पार्टियों की मीटिंग से पहले महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन
  • आज पटना में महागठबंधन निकालेगा कैंडिल मार्च
  • महिला पहलवानों के पक्ष में निकालेगा कैंडिल मार्च 
  • इनकम टैक्स गोलंबर से डाक बंगला चौराहा तक होगा मार्च

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Patna News Mahagathbandhan Wrestlers protest
Advertisment
Advertisment
Advertisment