मोबाइल के लिए युवक ने पागलपन की सारी हदें की पार, उठाया ये खौफनाक कदम
क्या ये मोबाइल फोन हमारी जिंदगी से ज्यादा बड़ी है. भोजपुर में एक युवक ने केवल इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसने अपने माता पिता से 30 हजार रुपये मांगे थे फोन लेने के लिए जो उसे नहीं मिले तो उसने अपनी जान ही दे दी.
भोजपुर में एक ऐसी घटना हुई है जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है. मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है बिना इसके हमे अपनी जिंदगी ही अधूरी लगती है, लेकिन क्या ये मोबाइल फोन हमारी जिंदगी से ज्यादा बड़ी है. भोजपुर में एक युवक ने केवल इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसने अपने माता पिता से 30 हजार रुपये मांगे थे फोन लेने के लिए जो उसे नहीं मिले तो उसने अपनी जान ही दे दी.
एक ट्रैक्टर चालक मृतक
मामला भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव की है. जहां सोमवार की सुबह मोबाइल खरीदने का पैसा ना मिलने पर एक ट्रैक्टर चालक ने खुदकुशी कर ली. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल में भेज दिया है.
माता-पिता हरियाणा में रहकर करते हैं काम
मृतक रघुनीपुर गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र महेश कुमार है और पेसे से वो एक ट्रैक्टर चालक था. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके माता-पिता हरियाणा में रहकर काम करते हैं और युवक गांव पर रहकर ट्रैक्टर चलाता था. सोमवार कि सुबह वो प्रतिदिन की तरह उठा और घर के सभी काम किए. जिसके बाद चाय पीने के लिए मांगी और कुछ देर बाद अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और जब काफी देर तक वो बाहर नहीं आया तो परिजनों ने दरवाजे को तोड़ दिया तो उन्होंने देखा कि उसका शव पंखे के कुंडी से लटक रहा था. जिसके बाद परिजनों ने उसके शव को पंखे की कुंडी से नीचे उतारा.
बताया जा रहा है कि मृतक अपने मां-बाप से 30 हजार रुपये मोबाइल खरीदने के लिए मांग रहा था. जिसके लिए माता-पिता ने इंकार कर दिया था. इसी बात से गुस्से में आकर उसने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
HIGHLIGHTS
मोबाइल फोन के लिए युवक ने उठाया खौफनाक कदम
माता - पिता ने मोबाइल के लिए पैसा देने से कर दिया था इंकार